आज यानी 21 नवंबर को कुल 431 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। इनमें 296 ट्रेनें कैंसल हैं, जबकि 135 गाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द हैं। हम नीचे स्क्रीनशॉट में इन दोनों ही तरह की कुछ चुनिंदा ट्रेनों का ब्यौरा दे रहे हैं। आपको इस लिस्ट के अंश में गाड़ियों के नाम, नंबर और रूट की जानकारी मिल जाएगी। अगर आपकी गाड़ी इनमें न मिले, तब आप रेलवे की आधिकारिक साइट चेक कर लें।





