रेलवे ने आज बुधवार यानी 11 मार्च 2020 को कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं। यदि आप भी आज से ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले चेक कर ले कहीं आपकी ट्रेन भी तो रद्द नहीं है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज 320 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और इसमें 207 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं, जबकि 113 ट्रेन आंशिक रूप से कैंसल हैं।
आपकी सुविधा के लिए हम कुछ प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट को साझा कर रहे हैं। लिस्ट में आपको रद्द हुई ट्रेन का नंबर, नाम और रेलगाड़ी का रूट जैसी जानकारियां मिल जाएगी। यदि खबर में साझा की गई लिस्ट में आपकी ट्रेन न मिले तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Realme 6 Pro vs Realme 6: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं 64MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स
Flipkart पर Nokia 7.2 ऐसे मिल सकता है 1,499 रुपये में! जानें खासियतें