Realme 6 Pro vs Realme 6: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं 64MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स
Realme 6 Pro vs Realme 6: रियलमी 6 प्रो और रियलमी 6 को हाल ही में हुए लॉन्च। जानें realme phone price के बारे में। Flipkart पर होगी बिक्री।

Realme 6 Pro vs Realme 6: रियलमी ने हाल ही में भारत में अपनी लेटेस्ट रियलमी 6 सीरीज़ (Realme 6 Series) के नए रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अगर आप भी इन लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन्स (Realme Smartphones) को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है।
आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि रियलमी 6 प्रो और रियलमी 6 कीमत और फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से कितने अलग हैं। आइए इन स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं।
Realme 6 Pro Price in India vs Realme 6 Price in India
रियलमी 6 प्रो के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 17,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है।
रियलमी 6 प्रो के दो कलर वेरिएंट हैं, लाइटिंग ब्लू और लाइटिंग ऑरेंज। Realme 6 Pro Sale की बात करें तो इस हैंडसेट की पहली सेल 13 मार्च को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर होगी।
दूसरी तरफ, रियलमी 6 के 4 जीबी रैम/64 जीबी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। 6 जीबी रैम/128 जीबी मॉडल का दाम 14,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये है।
रियलमी 6 के दो कलर वेरिएंट हैं, कॉमेट ब्लू और कॉमेट व्हाइट। Realme 6 Sale की बात करें तो इस हैंडसेट की पहली सेल 11 मार्च को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर होगी।
Realme 6 Specifications vs Realme 6 Pro Specifications
सबसे पहले बात डिस्प्ले की। रियलमी 6 प्रो में 6.6 इंच फुल एचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
दूसरी तरफ, रियलमी 6 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ 90 हर्ट्ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। इसका भी रिफ्रेश रेट और आस्पेक्ट रेशियो प्रो मॉडल के समान है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है।
अब बात सॉफ्टवेयर की। आप लोगों की जानकारी के लिए बात दें कि डुअल-सिम (नैनो) वाले दोनों ही लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित रियलमी यूआई (Realme UI) पर चलते हैं।
अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। रियलमी 6 प्रो भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू भी है।
यह पहला स्मार्टफोन है जो NavIC नेविगेशन सिस्टम सपोर्ट के साथ उतारा गया है। दूसरी तरफ, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी 6 में लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
अब बात कनेक्टिविटी की। रियलमी 6 प्रो में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन5.1, वाई-फाई 802.11 एसी, NavIC, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। दूसरी तरफ, रियलमी 6 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी शामिल है।
अब बात बैटरी क्षमता की। रियलमी 6 प्रो और रियलमी 6 दोनों ही स्मार्टफोन में 4300 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी। यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।
Realme 6 Pro Camera vs Realme 6 Camera
रियलमी 6 प्रो के भी पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 20x ज़ूम के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर दो कैमरे मिलेंगे, 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP वाइड-एंगल लेंस।
दूसरी तफ, रियलमी 6 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.72 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.3, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
अब बात डाइमेंशन की। रियलमी 6 प्रो स्मार्टफोन की लंबाई-चौड़ाई 163.8×75.8×8.9 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है। दूसरी तरफ, रियलमी 6 की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 162.1×74.8×8.9 मिलीमीटर और वजन 191 ग्राम है।
Realme 6 Pro vs Realme 5 Pro: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये रियलमी स्मार्टफोन्स
Realme 6 vs Realme 5: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये रियलमी स्मार्टफोन्स