Flipkart पर Nokia 7.2 ऐसे मिल सकता है 1,499 रुपये में! जानें खासियतें
best smartphones under 20000: नोकिया 7.2 (Nokia 7.2) पर छूट नहीं लेकिन कई Flipkart Offers लिस्ट किए गए हैं।

best smartphones under 20000: अगर आप भी Nokia ब्रांड का स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) के नोकिया 7.2 (Nokia 7.2) पर छूट नहीं लेकिन कई Flipkart Offers लिस्ट किए गए हैं।
Nokia 7.2 price in India
नोकिया 7.2 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,499 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट का दाम 17,099 रुपये है। ग्राहक इस नोकिया स्मार्टफोन (Nokia Mobile) को फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, सेयान ग्रीन और चारकोल।
Flipkart Offers
पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिल जाता है तो इसका मतलब आपको 14,000 रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज के जरिए ही मिल जाएगा।

Nokia 7.2 price in India: जानें, नोकिया 7.2 के बारे में (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)
एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा लाभ मिलने के बाद आपको 15,499 रुपये के बजाय केवल शेष राशि का ही भुगतान करना होगा। उदाहरण के तौर पर नोकिया 7.2 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,499 रुपये (15,499 (फोन की कीमत) – 14,000 (एक्सचेंज डिस्काउंट) = 1,499 रुपये) में पड़ेगा।
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह फ्लिपकार्ट पर फोन तो 15,499 रुपये के लिस्ट है लेकिन फोन 1,499 रुपये में एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद पड़ेगा वो भी तब जब आपको एक्सचेंज का पूरा लाभ मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि एक्सचेंज डिस्काउंट अलग-अलग हैंडसेट के लिए अलग-अलग हो सकता है।
Nokia 7.2 Specifications
नोकिया 7.2 में 6.3 इंच फुल-एचडी+ स्क्रीन दी गई है। बता दें कि यह नोकिया फोन एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का भी इस्तेमाल हुआ है।
नोकिया 7.2 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
नोकिया 7.2 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4जी एलटीई और जीपीएस सपोर्ट शामिल है। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो नोकिया 7.2 की लंबाई-चौड़ाई 159.88×75.11×8.25 मिलीमीटर और वजन 180 ग्राम है।
Nokia 7.2 Camera
फोन के बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 1.79 है। साथ में 5MP का डेप्थ सेंसर और 8MP का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/ 2.0 है।
Tata Sky ने दिया तगड़ा झटका, महंगे हुए SD और HD सेट-टॉप बॉक्स
Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone: 150 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा वाले प्लान्स