आज 20 दिसंबर यानी शुक्रवार को IRCTC – Indian Railways ने लगभग 560 रेल गाड़ियां रद्द कर रखी हैं। इनमें 325 कैंसल हैं, जबकि 135 आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं। हम नीचे इन दोनों ही श्रेणी की ट्रेनों की लिस्ट के कुछ अंश साझा कर रहे हैं। सूची में आपको न केवल ट्रेन का नाम बल्कि उसके नंबर और रूट की भी जानकारी मिल जाएगी।अगर इन अंशों में आपकी ट्रेन न मिले, तब परेशान न हों।