IRCTC Indian Railways cancelled todays train list Check here: भारतीय रेल ने आज यानी 15 नवंबर 2019 को कुल 239 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं. इनमें 04619 अमृतसर जंक्शन-डेराबाबा नानक, 04805 अलवर जंक्शन-खैरथल, 05105 गोरखपुर-बस्ती, 14265 वाराणसी जंक्शन-देहरादून और 14119 काठगोदाम-देहरादून शामिल हैं। इनके अलावा 128 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं, जिनमें 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12015 नई दिल्ली-दौरई शताब्दी एक्सप्रेस, 12327 उपासना एक्सप्रेस, 12631 एमएस तेनल्लई एक्सप्रेस, 12402 नंदादेवी एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां हैं। यहां सभी रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट नहीं दी गई है इसलिए यहां क्लिक करके आप अपनी ट्रेन और रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।
टाइम पास के साथ-साथ कमाई का जरिया बन रहा सोशल मीडिया, अपने स्मार्टफोन से ऐसे कमा सकते हैं आप