IRCTC Indian Railways canceled today’s train list Check here: आज 300 से अधिक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। रेलने ने विभिन्न कारणों से 211 गाड़ियां कैंसल कर रखी हैं, जबकि 116 रेलगाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द कर रखा है। 211 कैंसल ट्रेनों में 02410 रायगढ़-संबलपुर, 05105 गोरखपुर-बस्ती, 06172 उदगमंडलम-मेतुपलइयम, 11001 साईनगर शिरडी-पंधारपुर और 12055 नई दिल्ली-देहरादून शामिल हैं।
वहीं, आंशिक तौर पर रद्द रेलगाड़ियों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 12017 नई दिल्ली-देहरादून, 12401 कोटा जंक्शन-देहरादून, 51433 निजामाबाद-पंधारपुर, 54075 सीतापुर सिटी-दिल्ली और 54471 दिल्ली-ऋषिकेश आदि शामिल हैं।
हमने ऊपर कुछ रद्द और आंशिक तौर पर रद्द रेलगाड़ियों के बारे में बताया, जबकि नीचे हम कुछ ऐसी ही और ट्रेनों का ब्यौरा स्क्रीनशॉट्स में दे रहे हैं। अगर आपकी ट्रेन इनमें फिर भी न मिले, तब आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप पर जाकर चेक कर सकते हैं।