Asia Cup 2025, India vs SriLanka Livestreaming Free:सूर्यकुमार यादव की भारत टीम शुक्रवार को एशिया कप 2025 मैच में चारित असलांका की श्रीलंका टीम से भिड़ेगी। भारत अपनी जीत की लय को जारी रखने की कोशिश करेगा, वहीं श्रीलंका टीम सुपर 4 स्टेज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपनी प्रतिष्ठा की खातिर खेलेगी। आज (26 सितंबर, 2025) रात 8 बजे से शुरू होने वाले मैच को आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि Jio, Airtel, Vodafone ग्राहक फ्री में SonyLiv App पर एशिया कप के इस सुपर 4 मैच को लाइव देख सकते हैं।
India vs SriLanka Live Match Streaming Online
आप भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का लाइव मैच अपने स्मार्टफोन पर SonyLIV ऐप पर या सीधे SonyLIV की वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा, यह T20I मुकाबला Sony Sports Network पर भी लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच को Sony Sports 1, Sony Sports 3 (हिंदी), Sony Sports 4 (तेलुगु), Sony Sports 4 (तमिल) और Sony Sports 5 चैनलों पर भी देखा जा सकता है।
How to Watch India vs SriLanka Asia Cup 2025 Match Live on SonyLIV App
Google और Apple App स्टोर से SonyLiv ऐप को फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आपके पास पहले से SonyLiv सब्सक्रिप्शन है तो आप भारत और श्रीलका का मैच फ्री लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं। अगर सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आपको 399 रुपये प्रतिमाह में मेंबरशिप लेनी होगी।
आपको बता दें कि SonyLiv सब्सक्रिप्शन को कई टेलिकॉम कंपनियां जैसे Airtel, Jio और Vi अपने रिचार्ज प्लान में ऑफर करती हैं। JioHome के 599 रुपये और 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में SonyLiv सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इन प्लान में क्रमशः 30Mbps और 100Mbps की स्पीड से डेटा ऑफर किया जाता है।
Vi प्रीपेड ग्राहक 95 रुपये के पैक के साथ-साथ 408 रुपये और 999 रुपये के पैक को चुनकर SonyLiv मोबाइल ओनली सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं जो अनलिमिटेड 5G नाइट डेटा के साथ आते हैं। SonyLiv प्रीमियम को तीन कॉम्प्लिमेंट्री बेनेफिट के तौर पर भी ऑफर किया जाता है जो 751 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले पोस्टपेड Vi Max 5G रिचार्ज पैकेज के साथ आता है। सभी एयरटेल एक्सस्ट्रीम (Airtel Xstream) यूजर्स के पास एक्सस्ट्रीम प्ले प्लेटफॉर्म (Xstream Play platform) के जरिए SonyLiv का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।