प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी हर घर तिरंगा कैंपेन की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने सभी से अपील की है कि वे सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी डीपी बदल कर तिरंगे वाली डीपी लगाएं। इसके अलावा पीएम मोदी ने सभी से अपील की है कि वे अपने घर की छत पर तिरंगा फहराएं और सेल्फी लेकर #HarGharTiranga अभियान में हिस्सा लें।
हालांकि जिन लोगों ने अपनी डीपी बदली, उनका ब्लू टिक या गोल्डन टिक चला गया। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। उन्होंने भी अपनी डीपी बदली और उनके अकाउंट से ब्लू टिक चला गया। वहीं बीसीसीआई ने भी अपने अकाउंट पर तिरंगे वाली डीपी लगाई, लेकिन उसका भी ब्लूटिक चला गया।
ब्लू टिक जाने पर घबराएं नहीं
अगर आप ने भी ट्विटर पर अपनी डीपी बदली है और आपका ब्लू टिक चला गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको ट्विटर के नियम को समझना होगा। दरअसल ट्विटर के नए नियमों के मुताबिक अगर कोई भी यूजर अपना प्रोफाइल पिक्चर को बदलता है तो उसका ब्लू टिक चला जाएगा। हालांकि ट्विटर आपके अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर को रिव्यू करेगा और सब कुछ सही पाए जाने पर इसे फिर से वापस कर देगा।
900 रुपए का लेना पड़ता है सब्सक्रिप्शन
जबसे एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है उसके बाद से ही ट्विटर के कई नियम बदल गए हैं। पहले ब्लू टिक फ्री में मिलता था लेकिन अब इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं। एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद ऐलान किया कि अब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए ₹900 देने पड़ेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने जब सभी से अपील की कि वे तिरंगे वाली डीपी अपने प्रोफाइल पिक्चर में लगाएं, इसके बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी ऐसा किया, लेकिन उनके ब्लू टिक चले गए। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं।
