LPG Gas Cylinder Booking: घर के लिए रसोई गैस सिलेंडर खत्म होने के बाद नया सिलेंडर मंगवाने के लिए कॉल करना लगता है झंझट का काम तो अब आपको और परेशान नहीं होना होगा। जी हां, गैस कंपनियां अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए WhatsApp के जरिए भी ऑर्डर बुक करने की सुविधा मुहैया करा रही हैं।

इसका मतलब बिना कॉल मिलाए भी घर बैठे व्हाट्सएप इस्तेमाल करते वक्त घर के लिए आसानी से गैस सिलेंडर बुकिंग करा सकते हैं और आपका ये काम झटपट हो भी जाएगा क्योंकि तरीका काफी आसान है।

हम आज बात करेंगे की कैसे HP Gas लेने वाले ग्राहक व्हाट्सएप के जरिए बुकिंग करा सकते हैं। अब आपके ज़हन में सवाल आ रहा होगा की आखिर व्हाट्सएप नंबर क्या है जिसपर मैसेज करना होगा और फिर दूसरा सवाल की तरीका क्या है बुकिंग का। आइए आपको इन सवालों के जवाब देते हैं विस्तार से।

HP Gas WhatsApp Booking Number

1) एचपी गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में 9222201122 नंबर को सेव करना होगा।
2) मोबाइल में नंबर सेव करने के बाद व्हाट्सऐप ओपन करें और जो नंबर सेव किया उसके चैट बॉक्स को खोलें।
3) बता दें की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कुछ WhatsApp कीवर्ड के बारे में भी ट्वीट कर हाल ही में जानकारी दी थी। जैसे की बुकिंग के लिए ग्राहकों को Book, एलपीजी कोटा जानने के लिए Quota, एलपीजी आईडी जानने के लिए Lpgid, एलपीजी सब्सिडी (lpg subsidy) के बारे में जानने के लिए Subsidy, कौन-कौ से ऑप्शन्स उपलब्ध हैं जानने के लिए Help लिखकर भेजना होगा।

LPG Gas Cylinder Booking: ऐसे कराएं बुकिंग (फोटो- ट्विटर/HP)

अपनी जरूरत के हिसाब से ऊपर बताए गए कीवर्ड में से चुनाव करें। बुकिंग के लिए आपको अंग्रेजी में बुक लिखकर भेजना होगा। ध्यान देने वाली बात यहां ये है की आपको मैसेज गैस एजेंसी में दिए रजिस्टर नंबर से भेजना होगा।

LPG Gas Cylinder Booking: ऐसे कराएं बुकिंग (फोटो- व्हाट्सऐप)

WhatsApp से ऐसे बुक होगा Indane Gas सिलेंडर, ये है तरीका और नंबर

यदि आप जो नंबर गैस एजेंसी में दिया हुआ है उसके अलावा किसी अन्य नंबर से बुकिंग करने का प्रयास करते हैं तो आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें लिखा मिलेगा, की ये नंबर HPCL के पास रजिस्टर नहीं है, जैसा की आप तस्वीर में भी देख सकते हैं।