How to make a WhatsApp call from desktop: WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म है जिसे दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सऐप यूजर्स आसानी से अपने फोन से वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि अब आप डेस्कटॉप व्हाट्सऐप क्लाइंट से भी कॉल रिसीव और डायल कर सकते हैं। इससे पहले व्हाट्सऐप ने अपने डेस्कटॉप ऐप पर मार्च में इसी साल (2023) ग्रुप कॉल में 8 मेंबर्स तक के लिए सपोर्ट शामिल किया था। फोन ऐप की तरह ही व्हाट्सऐप डेस्कटॉप से की जाने वाली सभी कॉल एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड हैं। जानें डेस्कटॉप के जरिए व्हाट्सऐप कॉल करने का तरीका…
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप वेब (WhatsApp Web) खोलें और फिर QR Code स्कैन करके अपने फोन को कनेक्ट करें।
- अब उस कॉन्टैक्ट को सर्च करें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं। और फिर चैट विंडो ओपन करें।
- मोबाइल ऐप की तरह ही आपको व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर वॉइस कॉल का ऑप्शन दिखेगा। अब इस कॉल आइकन पर क्लिक करें।
अगर आप डेस्कटॉप के जरिए व्हाट्सऐप वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो सबसे पहले सुनिश्चित करें कि आपका माइक्रोफोन, कैमरा और स्पीकर ठीक तरह से कनेक्टेड हैं। वॉइस कॉल ऑप्शन की तरह ही आपको व्हाट्सऐप वेब पर भी वीडियो कॉल का बटन दिखेगा।
व्हाट्सऐप यूजर्स वॉइस से वीडियो कॉल पर भी स्विच कर सकते हैं।
अगर आपके पीसी में वेबकैम कनेक्टेड नहीं है तो आपक थर्ड-पार्टी सॉल्यूशन जैसे DroidCam का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप अपने ऐंड्रॉयड या iPhone को वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।