Lock and unlock your Aadhaar: आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की खबरें आती रहती हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है और ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) का गलत इस्तेमाल ना हो तो सतर्क हो जाएं। Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने आधार के लिए लॉक/अनलॉक (Lock/Unlock) फीचर जारी किया है। अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो आप इस फीचर के जरिए अपने आधार से होने वाले किसी फ्रॉड को रोक सकते हैं।
बता दें कि कार्ड को वापस मिलने के बाद आप आधार के इस लॉक फीचर को बंद कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन या UIDAI की वेबसाइट के जरिए इस फीचर को अनलॉक कर सकते हैं। लॉक होने पर कोई भी यूजर आपके आधार को किसी ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकता।
आधार को लॉक और अनलॉक करने का तरीका (how you can lock and unlock your Aadhaar)
आधार लॉक करना (Locking Aadhaar)
वर्चुअल आईडी (VID) जेनरेट करना (Generate a Virtual ID (VID)
SMS के जरिए VID (Virtual ID) जेनरेट करने के लिए 1947 पर GVID (UID के आखिरी 4 या 8 अंक) साथ लिखकर भेजें। जैसे- GVID1234
VID के साथ आधार लॉक करना (Lock Aadhaar with VID)
एक बार VID मिलने के बाद UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर आप आधार को लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के बाद, बायोमीट्रिक, डेमोग्राफिक या OTP मोड के जरिए आपके आधार नंबर का ऑथेंटिफिकेशन बंद सकते हैं।
आधार को अनलॉक करना (Unlocking Aadhaar)
VID रिट्रीव करना (Retrieve your VID)
अगर आपको अपना आधार अनलॉक करने की जरूरत है लेकिन अपना VID भूल गए हैं तो RVID (UID के आखिरी 4 या 8 अंक) लिखकर 1947 पर भेजें। जैसे- RVID 1234
VID से आधार को अनलॉक करना
VID मिलने के बाद आप UIDAI की वेबसाइट या फिर MAadhaar ऐप पर जाकर आधार को अनलॉक कर सकते हैं। अनलॉक करने के बाद VID या आधार नंबर से ऑथेंटिकेशन फिर से इनेबल गो जाएगा।
लॉक करने के बाद VID रिट्रीव करना (Retrieve VID after locking)
अगर आप अपनी UID लॉक रने के बाद VID भूल गए हैं तो आप SMS का इस्तेमाल करके इसे वापस पा सकते हैं।
-सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर SMS भेजें
-यह मैसेज इस फॉरमेट में करें- RVID लिखें और इसके बाद स्पेस देकर अपने UID के आखिरी 4 या 8 अंक लिखें। ऐसे- RVID 1234
-इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए 16 अंकों वाली VID मिल जाएगी।
UID को लॉक करना (Lock your UID)
-UID को लॉक करने के लिए आपको 16 अंकों वाली VID की जरूरत होगी। अगर आपके पास वर्चुअल आईडी नहीं है तो आप UIDAI की वेबसाइट या SMS के जरिए VID पा सकते हैं।
-UID के जरिए आधार लॉक करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट (www.myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं और Lock/Unlock Aadhaar फीचर का इस्तेमाल करें।
-अब अपनी 16 डिजिट वाली VID एंटर करें और ऑन-स्क्रीन दिख रहे दिशा-निर्देशों को फॉलो करें।
-लॉक करने के बाद आपकी UID को कोई गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकता। अगर आप इसे अनलॉक करना चाहते हैं तो VID यूज र सकते हैं और UIDAI की वेबसाइट से इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल करके अनलॉक कर सकते हैं।