स्मार्टफोन हमारी जिंदगी एक अहम हिस्सा बन चुके हैं लेकिन स्मार्टफोन यूजर आमतौर पर बैटरी खपत की परेशानी से जूझते रहते हैं। अगर आप भी बैटरी खपत की समस्या से परेशान रहते हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको इस बात की जानकारी देंगे अगर आप भी फोन की बैटरी बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स को ध्यान में रखना होगा।

1) कनेक्टिविटी सर्विस को करें डिसेबल

डिवाइस की बैटरी खपत होने से बचाने के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, मोबाइल डेटा और जीपीएस को डिसेबल करें।

2) बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद

ऐसा ऐप जिसे आपने इस्तेमाल तो किया लेकिन बाद में ऐप को बंद नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति में फोन में बैटरी की खपत होती रहती है। आप इस बैटरी खपत को बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैकग्राउंड ऐप्स को क्लियर करते रहना होगा।

3) Always On display फीचर को करें स्विच ऑफ

जितनी देर तक आपके फोन की स्क्रीन ऑन रहेगी उतनी ही आपके फोन की बैटरी खपत बढ़ेगी। अगर आप बैटरी की बचत करने चाहते हैं तो इसके लिए स्क्रीन डिस्प्ले के लिए टाइमर को सेट करें, ताकी तय समय सीमा के बाद स्क्रीन बंद हो जाए। आप इसके अलावा एक और विकल्प का भी चयन कर सकते हैं, जब डिस्प्ले का इस्तेमाल ना हो तो स्क्रीन अपने आप बंद हो जाए, इस सेटिंग के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

1) सेटिंग्स ऐप को ओपन करें।
2) इसके बाद डिस्प्ले सेटिंग्स में जाएं।
3) इसके बाद आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले ऑप्शन को टर्न ऑफ करना है।

आपको एक समय सीमा तय करनी होगी जिसके बाद आपके फोन की डिस्प्ले बंद हो जाएगी।

4) डार्क मोड या पावर सेविंग मोड को करें ऐनेबल

डार्क मोड से आपके फोन की बैटरी तो बचेगी ही साथ ही आंखों पर तनाव भी कम पड़ेगा। जो ऐप्स इस फीचर को सपोर्ट करते हैं, इस फीचर को ऐनेबल करने के बाद बैकग्राउंड डार्क कलर का हो जाता है।

Redmi Note 9 Pro Max vs Realme 6 Pro: जानें, कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार

Vodafone के इस नए प्लान में मिलेगा 8GB डेटा, कीमत 250 रुपये से भी कम