Redmi Note 9 Pro Max vs Realme 6 Pro: जानें, कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार
Redmi Note 9 Pro Max vs Realme 6 Pro: रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की मार्केट में सीधी भिड़ंत रियलमी 6 प्रो से होगी। जानें, redmi mobile price और realme phone price के बारे में।

Redmi Note 9 Pro Max vs Realme 6 Pro: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी के हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और जान फूंकने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी मिलेगी। इस लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन (Redmi Phone) की मार्केट में सीधी भिड़ंत Realme 6 Pro से होगी।
Redmi Note 9 Pro Max Price in India vs Realme 6 Pro Price in India
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
दूसरी तरफ, रियलमी 6 प्रो के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 17,999 रुपये है। 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है।
रियलमी 6 प्रो के दो कलर वेरिएंट हैं, लाइटिंग ब्लू और लाइटिंग ऑरेंज। हैंडसेट की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम पर होती है।
Redmi Note 9 Pro Specifications vs Realme 6 Pro Specifications
सबसे पहले बात डिस्प्ले की। इस लेटेस्ट रेडमी स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। ब्राइटनेस 450 निट्स और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
दूसरी तरफ, रियलमी 6 प्रो में 6.6 इंच फुल एचडी+ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
अब बात प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज की। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। दूसरी तरफ, रियलमी 6 प्रो भारत में पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू भी है। यह पहला स्मार्टफोन है जो NavIC नेविगेशन सिस्टम सपोर्ट के साथ उतारा गया है।
अब बात सॉफ्टवेयर की। रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स दोनों ही डुअल-सिम (नैनो) स्मार्टफोन्स है जो एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलते हैं।
अब बात रैम और स्टोरेज की। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज मिलेगी। दोनों ही फोन में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। दूसरी तरफ, रियलमी 6 प्रो मे 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।
अब बात कनेक्टिविटी की। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 6 प्रो में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन5.1, वाई-फाई 802.11 एसी, NavIC, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
Redmi Note 9 Pro Max Camera vs Realme 6 Pro Camera
दूसरी तरफ, रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के पिछले हिस्से में भी चार रियर कैमरे मिलेंगे, 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा सेंसर भी है।
कंपनी का दावा है कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स कलर्स को बैलेंस करता है और तस्वीरों में डिटेल भी सही से कैप्चर होती है। यह RAW फोटोग्राफी सपोर्ट के साथ आता है। यह एन्हांस नाइट मोड के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 32MP का फ्रंट कैमरा है।
दूसरी तरफ, रियलमी 6 प्रो के भी पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 20x ज़ूम के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर दो कैमरे मिलेंगे, 16MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP वाइड-एंगल लेंस।
अब बात डाइमेंशन की। दोनों ही रेडमी स्मार्टफोन्स की लंबाई-चौड़ाई 165.7 ×76.6×8.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है। दूसरी तरफ, रियलमी 6 प्रो स्मार्टफोन की लंबाई-चौड़ाई 163.8×75.8×8.9 मिलीमीटर और वज़न 202 ग्राम है।
Realme 6 Pro, Poco X2: 6 कैमरे वाले दमदार स्मार्टफोन्स, कीमत 15,999 रुपये से शुरू
Coronavirus: स्मार्टफोन और गैजेट्स से भी फैलता है कोरोना वायरस, रहना है सेफ तो ये तरीके आएंगे काम