Hero Electric NYX HX: पट्रोल की बढ़ती कीमत लोगों को परेशान कर रही हैं। दूसरी और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इसी के चलते लोग अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर स्विच हो रहे हैं। बाजार में कई पुराने और नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्लेयर्स मौजूद हैं। जिनके इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत और रेंज अलग-अलग है। अगर आप रोजाना 100 किमी से ज्यादा की जर्नी करते हैं तो आपके लिए Hero Electric NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर बेस्ट हो सकता है। क्योंकि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किमी तक रेंज देता है। आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में….

NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजह 87 किग्रा है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किमी की रेंज देता है और हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX की टॉप स्पीड 42 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर का ग्राउंट क्लीयरेंस 141mm है। वहीं कंपनी की ओर से बैटरी और मोटर की 3 साल की वारंटी दी जा रही है।

NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में Odometer, रिगनेरेटिव ब्रेक, स्टॉर्ट/स्टॉप बटन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, Stepped Seat, लो बैटरी इंडीकेटर, एलईडी हैड लैम्प और टर्न सिंग्नल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर के ब्रेक, व्हील और सस्पेशन – हीरो इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में CBS ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। इसके साथ ही स्कूटर में अलॉय व्हील मिलेगा और फ्रंट व्हील का साइज 10 इंच है। वहीं रियर व्हील का साइज भी 10 इंच है। अगर इसके सस्पेशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक अर्ब्जबर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: TVS iQube vs Bajaj Chetak दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कौन सा है बेहतर, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत

NYX HX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत – हीरो इलेक्ट्रिक के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 77,442 रुपये है। बाइकडॉट कॉम वेबसाइट के अनुसार इसे आप 2,626 की ईएमआई पर घर लेकर आ सकते हैं।