सरकार ने पिछले कुछ महीनों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स के लिए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जिससे पीएफ से जुड़ी सर्विसेज काफी आसान हो गई हैं। इसी क्रम में EPFO ने हाल ही में एक और महत्वपूर्ण सुविधा जोड़ी है। बता दें कि अब ईपीएफओ की सर्विसेज DigiLocker ऐप पर भी उपलब्ध हैं। अब एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स सीधे DigiLocker से अपने PF खाते का बैलेंस को चेक कर सकते हैं। पिछले हफ्ते EPFO ने X (Twitter) पर यह जानकारी शेयर की।
ईपीएफओ की ये सर्विसेज अब डिजिलॉकर पर होगी उपलब्ध
अब ईपीएओ सदस्य इससे अपना UAN कार्ड, PPO और स्कीम का सर्टिफिकेट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल, यह सुविधा सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी जारी किए जाने की उम्मीद है।
2025 में आधार कार्ड अपडेट करना और आसान! अब घर बैठे बदलें नाम, पता, जन्म तारीख और मोबाइल नंबर
अब UAN एक्टिवेट करना पहले से आसान
ईपीएफओ की तरफ से 18 जुलाई को एक अपडेट शेयर किया गया था। जिसमें बताया गया था कि अब UMANG ऐप के माध्यम से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए UAN एक्टिवेट किया जा सकता है। बता दें कि यूएएन को एक्टिवेट करना काफी जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप EPF बैलेंस चेक नहीं कर सकते, ऑनलाइन पैसे नहीं निकाल सकते है।
अमीर बनने का शॉर्टकट क्या है? ChatGPT ने दिया ऐसा जवाब कि पैसों की हो सकती है बरसात
EPFO की प्रमुख 5 डिजिटल पहल
– अब एक क्लिक के जरिए डिजिलॉकर से अपना पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है।
– उमंग ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए यूएएन एक्टिवेशन काफी आसान हो गया है।
– ऑनलाइन क्लेम प्रोसेसिंग और निकासी काफी आसान हो गई है।
– एकीकृत पोर्टल पर ई-नॉमिनेशन सुविधा मिल रही है।
– अब स्मार्टफोन यूजर्स के लिए OTP बेस्ड लॉगिन और ट्रैकिंग सिस्टम उपलब्ध है।
ईपीएफओ की ये डिजिटल पहल न केवल मैंबर्स के लिए चीजों को आसान बना रही हैं, बल्कि उन्हें अधिक पारदर्शी, तेज और सुरक्षित भी बना रही हैं। अपनी पासबुक चेक करने से लेकर ऑनलाइन पीएफ निकालने अब अधिकतर काम अब आपके स्मार्टफोन से मिनटों में हो सकते हैं।