ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। e-Cars लोगों के जेब पर अनुकुल प्रभाव डाल सकते हैं, इनके उपयोग से आप बार बार चार्ज करने से बच सकते हैं। ये सिंगल चार्ज में अन्‍य वाहनों से अधिक रेंज का दावा करती हैं। अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार का प्‍लान कर रहे हैं तो आपके लिए यहां MG ZS से लेकर Hyundai Kona तक के कारों के बारें में जानकारी दी जा रही है। ये बढ़िया लुक्‍स के साथ ये बजट फ्रेंडली ई- कार्स हैं।

Tata Tigor EV
इसक कार की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार भारत की सबसे किफायती कार है। कंपनी दावा करती है कि यह कार सिंगल रिचार्ज पर 213 किलोमीटर तक चल सकती है। जिसको चार्ज करने में 12 घंटे लगते हैं। अगर आप डीसी फास्ट चार्जर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे 2 घंटे में भी चार्ज किया जा सकता है। यह 12-13 लाख रुपये के बीच की कीमत में खरीदा जा सकता है।

MG ZS EV
भारत में MG ने हाल ही SUV की शुरूआत की है। टाटा की तरह ही MG भी अपनी SUV का इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आई है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी सिंगल रिचार्ज पर 419 किलोमीटर तक एक बार चार्ज करने पर चल सकती है। भारत में इसकी कीमत 21 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच है। इसकी कीमत भले ही अधिक दी जा रही है पर यह अन्‍य सुविधाओं के साथ आती है। इस कार को चार्ज करने में कम समय लगता है।

TATA नेक्सन
टाटा अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के वाहन की पेशकश कर रही है। इसी तरह टाटा की एक और कार स्थिर और एक मध्यम आकार की एसयूवी है। यह एसयूवी कार एक बार चार्ज करने पर 312 किमी तक चलती है। यह 14 लाख रुपये की कीमत में आएगी।

यह भी पढ़ें: अगर आप खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड iphone व स्‍मार्टफोन तो ऐसे चेक करें सर्विस हिस्‍ट्री व रिपेरिं‍ग डिटेल

Mercedes Benz EQC
अगर आप लग्जरी गाड़ी की तलाश में हैं तो Mercedes Benz EQC कार का ले सकते हैं, जो एक प्रीमियम लग्जरी कार है। यह कार 1.24 करोड़ रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। कंपनी के दावों के मुताबिक सिंगल रिचार्ज पर कार 414 किलोमीटर तक चल सकती है।

Hyundai Kona
इसी तरह से हुंडई कंपनी की ओर से भी इलेक्ट्रिक कार पेश की जाती है। इसकी बजट कार Hyundai Kona है। हालाकि इसकी बैटरी छोटी दी जाती है, जो सिंगल रिचार्ज पर 452 किलोमीटर तक रेंज दे सकती है। भारत में इस कार की कीमत 33.79 लाख रुपये दी जाती है।