Feature Phone under Rs 3000: आज हम आपको बताने जा रहे हैं Nokia, Samsung, micromax और Reliance jioPhone फीचर फोन के बारे में। इन फोन में बड़ी, स्क्रीन, एक कैमरा और व्हाट्सएप जैसे फीचर दिए गए हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही बेस्ट फीचर्स फोन के बारे में, जिनकी कीमत 3000 रुपये से कम है।
Feature Phone under Rs 3000: Nokia 215 2020, कीमत 3000 रुपये
नोकिया 215 2020 को बीते साल लॉन्च किया गया था और इसे ऑनलाइन ऑफलाइन और स्थानीय बाजार में मौजूद दुकान से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 64 एमबी रैम दी गई है, जो स्पीड को बरकरार रखती है। साथ ही इसमें 1150 एमएएच की बैटरी दी है। यह फोन 2.4 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में कैमरा नहीं दिया गया है लेकिन कलर डिस्प्ले जरूर है।
Feature Phone under Rs 3000: Nokia 216 Dual SIM कीमत, 2,499 रुपये
नोकिया 216 डुअल सिम फीचर फोन देखने बेहद ही आकर्षक है और यह ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इसमें 16 एमबी की रैम दी है, जो इसे स्मूथ परफोर्मेंस देती है। इसमें 2.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है।
Feature Phone under Rs 3000: Micromax X730, कीमत 1250 रुपये
माइक्रोमैक्स एक्स 760 फीचर फोन की कीमत 1250 रुपये है, जिसमें कैमरा, मीडिया प्लेयर, वॉयस रिकॉर्डिंग और एमएम रेडियो मिलेगा। इसमें 56एमबी की रैम दी गई है। साथ ही इसमें 2.4 इंच का कलर डिस्प्ले दिया है। फोटो क्लिक करने के लिए इसमें 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में 1300 एमएएच की बैटरी दी है।
Feature Phone under Rs 3000: Samsung Metro B350E, कीमत 3,000 रुपये
सैमसंग मैट्रो बी350ई फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। साथ ही इसमें 32एमबी की रैम दी है। साथ ही इसमें 1200 एमएएच की बैटरी और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। कंपनी दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर मजबूत बैटरी बैकअप देती है।
Feature Phone under Rs 3000: Reliance jiophone, कीमतः 1499 रुपये
रिलायंस जियोफोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब और 4G सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। यह फोन 512 एमबी रैम के साथ आता है। साथ ही इसमें दो कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक कैमरा बैक पैनल पर है, जो 2 मेगापिक्सल का है और दूसरा 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस कीमत मे एक साल तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं है और इसमें एक साल तक अनलिमिटेड कॉल और डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे।