Facebook Messenger Rooms, WhatsApp: फेसबुक ने हाल ही में अपने फेसबुक मैसेंजर रूम फीचर को ग्लोबल स्तर पर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, रोल आउट शुरू होने के साथ ही अब फेसबुक ने WhatsApp Android के बीटा एप में भी फेसबुक मैसेंजर रूम फीचर को जोड़ दिया है। जी हां, इसका मतलब यह हुआ व्हाट्सएप पर यूजर को फेसबुक मैसेंजर रूम का शॉर्टकट मिल रहा है।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर को WhatsApp बीटा के वर्जन 2.20.163 में देखा गया है। फिलहाल यह फीचर अभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि Facebook Messenger Rooms की मदद से यूजर एक-साथ 50 लोगों से वीडियो चैट कर सकते हैं। इस शॉर्टकट की मदद से फेसबुक मैसेंजर रूम क्रिएट कर 50 लोगों से वीडियो चैट कर सकेंगे।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.20.163 में फेसबुक मैसेंजर रूम्स शॉर्टकट जोड़ा गया है। रिपोर्ट में जिक्र है कि यह शॉर्टकट आपको व्हाट्सऐप चैट में अटैच ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद वहां दिखाई देगा जहां पहले कैमरा आइकन नज़र आता था।

शॉर्टकट पर टैप करने के बाद एक विंडो ओपन होती है जिस पर आपको फेसबुक मैसेंजर रूम्स फीचर मैसेंजर से जुड़ी जानकारी मिलती है। इसमें आपको लिखा मिलेगा मैसेंजर रूम्स एन्क्रिप्शन और प्राइवेसी कंट्रोल द्वारा सुरक्षित है। लेकिन यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं हैं।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि फेसबुक मैसेंजर रूम्स शॉर्टकट को कॉल टैब में भी देखा जा सकता है। याद करा दें कि फेसबुक मैसेंजर रूम फीचर के बारे में कंपनी ने घोषणा की थी कि इस फीचर को जल्द इंस्टाग्राम और फेसबुक पोर्टल में भी इंटीग्रेट किया जाएगा। फिलहाल यूएस में बीटा एप यूजर्स को यह शॉर्टकट मिल रहा है।
Tips and Tricks: WhatsApp मैसेज को ऐसे कर सकते हैं शेड्यूल, तरीका है बेहद आसान