Evtric मोटर्स ने ईवी इंडिया XPO 2021 में तीन ऐसे टू व्‍हीलर वाहनों को लॉन्‍च किया है, जो उच्‍च गति देते हैं। Evtric ने भारत में तीन इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्‍च किए है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है तो दो इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स हैं। कंपनी का मानना है कि भारत जैसे बाजार में यह इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बिकने वाले वाहन हो सकते हैं, क्‍योंकि भारत में इसे ऐसे समय में लाया जा रहा है। जिस समय इलेट्रिक वाहनों की ज्‍यादा मांग है। इन वाहनों की न्‍यूनतम टॉप स्‍पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है।

ये तीन इलेक्ट्रिक वाहन EVTRIC Rise (मोटरसाइकिल), EVTRIC Mighty (स्कूटर) और EVTRIC राइड प्रो (स्कूटर) हैं। कंपनी का कहना है कि इन वाहनों की कीमत भारतीय बाजारों की कीमत के अनुसार ही तय की जाएगी। इसमें आपको आधुनिक तकनीक के साथ हाई स्‍पीड, लिथियम आयन बैट्री जैसी चीजें मौजूद होंगी।

EVTRIC इलेक्ट्रिक वाहन में क्‍या होगा खास
EVTRIC राइज हाई स्पीड मोटरसाइकिल में 3.0 KWH लिथियम-आन डिटेचेबल बैट्री है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 120 किमी की राइडिंग रेंज देती है। वहीं EVTRIC Mighty हाई स्पीड स्कूटर 70 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ एक बार फुल चार्ज होने पर 90 किमी की रेंज देती है। इसके अलावा दूसरे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की बात करें तो राइड प्रो-हाई स्पीड ई-स्कूटर 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 90 किमी की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है।

यह भी पढ़ें: ITR फाइल कर जीत सकते हैं Royal Enfield! 31 दिसंबर तक है ऑफर, जानें- डिटेल

कंपनी उत्‍पादन बढ़ाने पर कर रही प्रयास
संस्थापक और एमडी मनोज पाटिल ने कहा कि EVTRIC मोटर्स भारत में ईवी दोपहिया उद्योग में गुणवत्ता वाले उत्पादों की पेशकश करने के लिए प्रयास कर रही है। कहा कि इस उत्पाद श्रृंखला को गहन बाजार अनुसंधान और ग्राहकों की प्रतिक्रिया के लिए डिजाइन किया है। उन्‍होंने कहा कि भारत में ई वाहन नया है और यह ग्राहकों की मानसिकता पर निर्भर है। इस कारण से कंपनी की ओर से ग्राहकों की पसंद को ध्‍यान में रखकर लाया गया है। अगर यह पसंद किया जाता है तो और अधिक उत्‍पादन किया जाएगा।