E-Aadhaar app: आज के समय में देश के लगभग सभी व्यक्तियों के लिए आधार एक काफी महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है। ट्रेन का तत्काल टिकट बुक करना हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो। इन सभी कामों के लिए आधार की जरूरत पड़ती है। महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के वजह से आपके आधार कार्ड का अपडेटेड रहना काफी जरूरी होता है।
यूजर्स अपने आधार को आसानी से अपडेट कर पाएं। इसके लिए UIDAI भी काफी कदम उठा है। UIDAI आधार यूजर्स के लिए एक ऐप विकसित करने का प्लान कर रही है, जिससे यूजर्स अपने नाम, पता, डेट ऑफ वर्थ को आसानी से ऐप के जरिए अपडेट कर पाएंगे।
हमारी सहयोगी फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, इस ऐप को अस्थायी रूप से ई-आधार नाम दिया गया है। यह ऐप अभी डेवलेप किया जा रहा है। इस ऐप को सिंगल डिजिटल इंटरफेस के जरिए आधार जानकारी अपडेट करने के लिए एक सुव्यवस्थित, यूजर्स-अनुकूल सल्युशन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।
बिना आधार केंद्र जाएं ऐसे अपडेट कर सकते हैं एड्रेस, यहां जानें आसान प्रोसेस
आधार मोबाइल ऐप के बारे में
इस नए मोबाइल ऐप के जरिए यूजर्स अपना नाम, घर का एड्रेस और डेट ऑफ वर्थ जैसी जरूरी जानकारी अपडेट कर पाएंगे। इस ऐप को बनाने का उद्देश्य यूजर्स को बिना नामांकन केंद्रों पर जाएं। अपनी जानकारी को अपडेट करने की सुविधा प्रदान करना है। AI को
Face ID तकनीक के साथ एकीकृत करके, यह ऐप पूरे भारत में यूजर्स को सुरक्षित डिजिटल आधार सर्विसेज प्रदान करेगी।
आधार में नाम से जुड़ी गलती सुधारना है? घर बैठे आसानी से हो जाएगा काम, ये है आसान तरीका
सिर्फ बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जाना होगा आधार केंद्र
आधार यूजर्स को नवंबर से सिर्फ बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैनिंग) के लिए नामांकन केंद्रों पर जाना होगा।
इस नए कदम का उद्देश्य अपडेट प्रोसेस को सरल बनाना।
यूजर्स डेटा को स्वचालित रूप से प्राप्त करने की योजना
इन सुविधाओं के अलावा, UIDAI वेरीफाइड सरकारी स्रोतों से यूजर्स डेटा को स्वचालित रूप से प्राप्त करने की योजना बना रहा है। इसमें जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से राशन कार्ड और मनरेगा योजना के रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज शामिल होंगे। इसके अलावा, पते के वेरीफिकेशन को और भी सरल बनाने के लिए बिजली बिल का विवरण भी शामिल किया जा सकता है।
Good Governance Portal के बारे में
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आधार सुशासन पोर्टल लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य आधार वेरीफिकेशन रिक्वेस्ट की स्वीकृति प्रक्रिया को सरल बनाना है।