अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक और ट्विटर जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social आज लॉन्च करेंगे। जानकारी के अनुसार Truth Social एप्पल ऐप स्टोर पर लॉन्च किया जा सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का मालिकाना हक उनकी बनाई गई नई कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के पास होगा। आपको बता दें डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग को लेकिर बीते साल अक्टूबर में ऐलान किया था। जिसके बाद से ही ट्रंप अपनी टीम के साथ Truth Social की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे थे।

Truth Social के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ने कही ये बात – डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया ऐप Truth Social के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से इस ऐप के बारे में कई ट्विट किए। जिसमें एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, हम इस ऐप को एप्पल ऐप स्टोर पर 21 फरवरी को रिलीज करेंगे।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने Truth सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था। जो कि उनके पिता @realDonaldTrump के वेरिफाइड अकाउंट का था।

ट्रंप को क्यों लॉन्च करना पड़ा अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म – जनवरी 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने के बाद हुई हिंसा की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने उन्हें बैन कर दिया था। जिसके बाद से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति रहते हुए सरकारी दस्‍तावेजों को फाड़कर टॉयलेट में फ्लश कर देते थे ट्रंप, किताब में हुए खुलासे अमेरिका में हंगामा

वहीं 14 फरवरी को किए अपने पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा था कि, “तैयार रहिए! जल्द ही आपका पसंदीदा राष्ट्रपति आपसे मुलाकात करेगा” Truth Social की लॉन्चिंग के साथ ही एक बार फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया में अपनी वापसी करेंगे।