Delhi Elections 2025 Voter List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बस कुछ दिन बाकी रह गए हैं। अगर आप भी चुनाव में वोट डालने वाले हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो। वोटर लिस्ट में अपना माम चेक करना बहुत जरूरी है और इससे आप आने वाले चुनाव में अपनी हिस्सेदारी भी सुनिश्चित कर सकते हैं। अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के चलते यह प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है। राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आएगा। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपना नाम वोटर लिस्ट में ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं। जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
वोटर लिस्ट में अपना नाम ऐसे करें चेक
वोटर आईडी कार्ड का सबसे अहम हिस्सा EPIC (Election Photo Identity Card) नंबर होता है। हर मतदाता को मिलने वाला यह एक यूनिक एल्फान्यूमेरिक कोड होता है जो चुनाव के दौरान वोटर की पहचान की पुष्टि और ऑथेंटिकेशन करता है। इस नंबर का इस्तेमाल चुनाव अधिकारियों द्वारा वोटर की डिटेल्स को वेरिफाई करने के लिए किया जाता है ताकि यह पता चल सके कि वोटर आईडी वैध है और चुनावों में पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए धोखाधड़ी रोकी जा सके।
महाकुंभ जाने के लिए नहीं मिल रहा ट्रेन टिकट? इन आसान तरीकों से पक्की करें अपनी सीट
वोटर लिस्ट में ऑनलाइन नाम चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले National Voters’ Service Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
आपको बता दें कि आप भारतीय निर्वाचन आयोग या फिर दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के आधिकारिक पोर्टल पर भी जा सकते हैं। इन वेबसाइट्स को नेविगेट करना आसान है और आपको यहां तमाम वोटर सर्विसेज मिल जाएंगी।
महाकुंभ जाने के लिए नहीं मिल रहा ट्रेन टिकट? इन आसान तरीकों से पक्की करें अपनी सीट
स्टेप 2: इसके बाद Voter Information Section पर जाएं
होमपेज पर “Voter Information” या “Voter Services” सेक्शन खोजें। वोटर डिटेल्स और चुनाव से जुड़ी दूसरी सर्विसेज के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Your Search Method ऑप्शन सिलेक्ट करें
अपनी वोटर डिटेल्स सर्च करने के दो मुख्य तरीके होते हैं। पहला है- EPIC नंबर। अगर आपके पास EPIC नंबर है तो आप सीधे सर्च फील्ड में इसे एंटर कर सकते हैं। EPIC नंबर 10 अंकों के एल्फान्यूमेरिक अक्षर रहते हैं।
अगर आपके पास कार्ड नहीं है तो आपको नीचे दी गई स्टेप्स के जरिए EPIC नंबर मिल जाएगा:
सबसे पहले National Voters’ Service Portal पर जाएं
इसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, पिता या पति का नाम, लिंग और राज्य की डिटेल भरें
अब Search ऑप्शन पर क्लिक करें और इसके बाद स्क्रीन पर आपको अपना EPIC नंबर दिख जाएगा।
दूसरा तरीका अपना नाम सर्च करके ढूंढने का है। अगर आपके पास EPIC नंबर नहीं है तो आपको नाम से सर्च करना होगा। इसके अलावा राज्य, जिला और विधानसभा सीट समेत दूसरी जानकारी सही-सही भरनी होंगी।
स्टेप 4: जरूरी डिटेल्स भरें
सभी जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही भरें। अगर आप नाम से सर्च कर रहे हैं तो अपना पहला और आखिरी नाम ठीक से भरें। किसी भी तरह की गलती ना हो, इसके लिए अपनी जानकारी डबल-चेक कर लें।
स्टेप 5: इसके बाद Submit पर क्लिक करे
सभी डिटेल्स भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद सिस्टम आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस कर आपको सर्च रिजल्ट दिखाएगा।
स्टेप 6: अपनी वोटर डिटेल्स देखें
एक बार आपकी डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद, स्क्रीन पर वोटर रजिस्ट्रेशन इन्फोर्मेशन दिख जाएगी। इस जानकारी में आपका नाम, EPIC नंबर, पोलिंग स्टेशन और दूसरी संबंधित जानकारी रहेंगी। अगर आपका नाम लिस्ट में हैं तो इसका मतलब है कि आप आने वाले चुनावों में वोट दे सकते हैं।
व अपनी Voter Information डाउनलोड या प्रिंट कर लें
आप चाहें तो चुनाव के दिन आसानी के इरादे से अपनी वोटर इन्फो डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।
वोटर लिस्ट ऑनलाइन सर्च करते समय आने वाली आम समस्याएं
यदि आपके मतदाता विवरण में कोई गलती है या यदि आपको पंजीकरण करने की आवश्यकता है, तो पोर्टल आपको अपनी जानकारी अपडेट करने या पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करने की भी अनुमति देता है। यदि आपको सर्च के दौरान कोई समस्या आती है, तो चुनाव आयोग आपकी सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी ऑफर करता है।