ऐंड्रॉयड डिवाइस पर वायरस अटैक को लेकर कई जानकारियां सामने आती रहती हैं। अब पता चला है कि ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर हुए लेटेस्ट वायरस अटैक के जरिए हैकर्स दूर बैठकर डिवाइस को कंट्रोल कर रहे हैं। इसके साथ ही वे यूजर्स का डेटा भी चुरा रहे हैं। कुछ हैकर्स ने एक नया मैलवेयर क्रिएट किया है जिसके जरिए डिवाइस का रिमोट कंट्रोल इन हैकर्स को मिल जाता है और वे डिवाइस में सेव की हुई फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इस मैलवेयर को ऐंड्रॉयड बैंकिंग वायरस BlackRock और ERMAC बनाने वाले हैकर्स ने बनाया है।

याद दिला दें कि BlackRock के जरिए हैकर्स यूजर्स के पैसे और सभी बैंकिंग ऐप्स के पासवर्ड चुरा सकते थे। जबकि ERMAC यूजर्स की कॉन्टैक्ट इन्फर्मेशन और बैंक ID चुराकर क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट को निशाना बनाया जा रहा था। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ये फर्जी फ्रॉड ऐप्स मौजूद थे और यही वजह है कि हजारों स्मार्टफोन इन वायरस से प्रभावित हुए थे।

दूर बैठे हैकर्स कंट्रोल कर सकते हैं आपका स्मार्टफोन

बात करें नए मैलवेयर की तो इसके जरिए हैकर्स दूर बैठकर आपके स्मार्टफोन को हैक कर सकते हैं। इस मैलवेयर में, पुराने वाले मैलवेयर के सारे फीचर्स दिए गए हैं। हैकर्स द्वारा इस मैलवेयर को 5000 डॉलर प्रति माह किराए पर दिया जा रहा है। नए मैलवेयर की सबसे अहम खासियत है कि यह यूजर के डिवाइस को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकता है। इसके अलावा Remote Access क्षमता के चलते यह डिवाइस का पूरा टेकओवर ले लेता है।

File Manager नाम की कमांड के साथ यह वायरलस फाइल मैनेजर में कनवर्ट हो जाता है। इसके जरिए हैकर अपनी जरूरत की फाइल डाउनलोड कर लेते हैं और डिवाइस में मौजूद सारी चीजों की लिस्ट हासिल कर लेते हैं। एक दूसरी कमांड के जरिए पॉप्यलुर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप से हैकर सारी चैट देख सकते हैं और इसके अलावा हैकर्स, विक्टिम के अकाउंट से मैसेज भी भेज सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि यह मैलवेयर ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, कनाडा, तुर्की, ब्रिटेन, स्पेन, फ्रांस, इटली और पुर्तगाल में इस मैलवेयर को बेचा जा रहा है।

अपने मोबाइल से तुरंत डिलीट करें ये 34 ऐप्स

लेटेस्ट मैलवेयर का निशाना गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) है।ऑफिशल ऐंड्रॉयड और क्रोम OS ऐप स्टोर पर कुल 34 ऐप ऐसे हैं जो खतरनाक है। इस मैलवेयर की जानकारी को सबसे पहले SecneurX के सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट ने सार्वजनिक किया। उन्होंने ऐंड्रॉयड डिवाइस को टारगेट करने वाले इन ऐप्स की जानकारी दी है। Gizchina ने अपनी रिपोर्ट में इस मैलवेयर को लेकर सामने आई जानकारी का खुलासा सबसे पहले किया।

इन 34 ऐप्स को अपने फोन से तुरंत करें डिलीट

Logo Design Maker
Funny Emoji Keyboard
Animal Doodle Drawing
Paper Paint – Autolycos
Dexterity QR Scanner
Heart Rate Monitor
Fun Paint & Coloring
Beauty Christmas Songs
Epica Gamebox & Hub
Magic Face AI – Joker
Love Sticker – Joker
HD Screen Mirroring
Phone to TV
Photo Voice Translator
Effect Voice Changer
Quick PDF Scanner
Easy Voice Change
Fast Language Translator
Perfect Face Swap
Effects Photo Editor
Super Emoji Editor & Sticker
Blue Voice Changer
Cool Screen Mirroring
Phone Cleaner Lite
Digital Clock – Always display
Live Wallpaper – HD 3D/4D
Grape Camera & Photo Editor
Blood Glucose Recorder
Clever Clean – Batter Saver
Album Live Wallpaper & Theme
Shortcut Screen Mirroring
Mind Message
Advanced Cast Screen
Coloring Painting

अच्छी बात यह है कि इस मैलवेयर के पता लगने के तुरंत बाद गूगल प्ले स्टोर से इन ऐप्स को हटा लिया गया है। SecneurX ने गूगल को इन ऐप्स को हटाए जाने के लिए जानकारी दे दी थी। अगर आपने भी इनमें से किसी ऐप को अपने फोन में डाउनलोड किया है तो तुरंत डिलीट कर दें। नहीं तो आपकी बैंकिंग, फोन में सेव निजी जानकारी जैसे फोटो-वीडियो आदि हैकर्स द्वारा दूर बैठे ही चुराए जा सकते हैं।