Coronavirus (COVID-19) India Tracker: कोराना (COVID-19) का संक्रमण भारत मेें कम नहीं हो रहा है। worldometers.info के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्‍यादा संक्रमण वाले देशों में अब भारत आठवें नंबर पर पहुंच गया। कुछ दिन पहले तक भारत नौवें नंबर पर था। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या के लिहाज से भारत का स्‍थान दुनिया में 13वां है।

worldometers के मुताबिक, भारत में 31 मई की शाम तक कोराना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 186,321 हो गई। चौबीस घंटे में 4494 लोग संक्रमण के शिकार हुए, जबकि 84 की जान चली गई। भारत में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा 5,269 पर पहुंच गया है।

दुनिया में कोरोना के सबसे ज्‍यादा मरीज अमेरिका में हैं। इसके बाद ब्राजील, रूस, स्‍पेन, यूके,इटली, फ्रांस, भारत, जर्मनी और तुर्की का नंबर है। दुनिया में कुल मरीज 6,200,204 हो गए हैं। करीब 30 प्रतिशत (1,819,792) मरीज अकेले अमेरिका में हैं। यह टॉप 10 लिस्‍ट में अमेरिका के नीचे के छह देशों में मरीजों की कुल संख्‍या के लगभग बराबर है।

Coronavirus (COVID-19) India Tracker: ऐसे पाएं कोरोना से जुड़ी जानकारी

कोरोना के चलते हुई मौतों में भी अमेरिका लिस्‍ट में सबसे ऊपर है। दुनिया में कुल 371,745 लोग मरे हैं। 105,634 अकेले अमेरिका में मरे हैं। बीते 24 घंटे में हुई मौतों के मामले में मेक्‍सिको टॉप पर है। वहां यह संख्‍या 364 रही। इसके बाद रूस (138), यूके (113), पाकिस्‍तान (88), भारत (84) और अमेरिका (77) का नंबर आता है।

भारत सरकार का स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ये आंकड़ा दे रहा है

Coronavirus (COVID-19) India Tracker: ऐसे पाएं कोरोना से जुड़ी जानकारी

बता दें कि भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) जो ‘कोविड अपडेट’ जारी करता है, उसमेंं अब इस बात पर ज्‍यादा जोर रहता है कि कितने मरीज ठीक हुए और रिकवरी रेट क्‍या रहा।

Coronavirus (COVID-19) India Tracker: ऐसे पाएं कोरोना से जुड़ी जानकारी

Aarogya Setu India COVID-19 Tracker App: संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते ही आरोग्य सेतु एप करेगा अलर्ट, ऐसे करें इस्तेमाल

COVID-19 India Tracker Live: भारत में बढ़ रहे Corona के मामले, ऐसे पाएं मरीजों की आधिकारिक जानकारी