JioHotstar Breaks All Records in India vs Pakistan Champions Trophy Match: भारत -पाकिस्तान के बीच दुबई में कल (24 फरवरी 2025) हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटे। ICC Champions Trophy 2025 के इस पांचवे मैच में JioHotstar पर व्यूअरशिप 60.2 करोड़ पहुंच गई। जियोहॉटस्टार पर उस वक्त सबसे ज्यादा रिकॉर्ड दर्शक थे, जब विराट कोहली ने विनिंग चौका लगाया और भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट ने वनडे मैच में 51वां शतक ठोंक दिया।
हालांकि, मैच शुरु होने के कुछ समय बाद ही ऐसा लग रहा था कि भारत यह मैच जीत लेगा। भारत ने शुरुआत में कुछ विकेट गंवाए भी लेकिन कोहली पिच पर डटे रहे और इसके साथ ही यूजर्स भी अपने स्मार्टफोन्स, पर्सनल कंप्यूटर और टीवी सेट से चिपके रहे। और जियोहॉटस्टार पर मैच देखने वाले दर्शकों की संख्या में लगातार इजाफा होता रहा।
JioHotstar ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
जियोहॉटस्टार पर आई इस व्यूअरशिप ने इस बार सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पाकिस्तान के कप्तान रिज़वान द्वारा पहले बल्लेबाजी के फैसले के बाद जब मोहम्मद शमी ने मैच की पहली बॉल डाली तब जियोहॉटस्टार पर 6.8 करोड़ दर्शक थे। हाल ही में JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद JioHotstar लॉन्च हुआ है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जियोसिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार दोनों प्लेटफॉर्म का कॉन्टेन्ट एक जगह मिलेगा।
मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ जियोहॉटस्टार पर दर्शकों की संख्या भी बढ़ती गई। भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच की दीवानगी ऐसी थी कि इनिंग ब्रेक के दौरान दर्शकों की संख्या JioHotstar पर 32.2 करोड़ पहुंच गई।
भारत की बल्लेबाजी के साथ और बढ़ी दर्शकों की संख्या
जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो जियोहॉटस्टार पर दर्शकों की संख्या और बढ़ गई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल सबसे पहले बल्लेबाजी के लिए आए और इसके बाद जब विराट कोहली मैदान पर पाकिस्तानी गेंदबाजी पर झमाझम रन बना रहे थे, उस समय जियोहॉटस्टार पर 50 करोड़ यूजर मैच देख रहे थे।
बता दें कि इससे पहले 2023 ICC World Cup के दौरान अहमदाबाद में हुए भारत व पाकिस्तान के मैच में Disney+Hotstar पर 3.5 करोड़ व्यूअरशिप पहुंची थी। लेकिन इस बार दोनों प्रतिद्वन्दियों के बीच हुए मैच में 17 गुना ज्यादा व्यूअरशिप पहुंच गई और सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए।
कुल 225 मिलियन लोगों ने उस समय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच की लाइव स्ट्रीम देखी, जबकि 173 मिलियन लोगों ने इसे डिज्नी-स्टार नेटवर्क और टीवी पर दूरदर्शन पर देखा।
हालांकि, दुबई में रविवार के भारत-पाक संघर्ष के लिए टीवी दर्शकों की संख्या के आंकड़े अभी तक ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) द्वारा घोषित नहीं किए गए हैं, और एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।