भारत निर्वाचन आयोग (ECI) एक बड़े डिजिटल बदलाव की ओर कदम बढ़ाने जा रहा है। आयोग जल्द ही एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ECI Net लॉन्च करने वाला है जो 40 से ज्यादा चुनाव से जुड़े ऐप्स को एक ही इंटरफेस में इंटिग्रेट करेगा। इस ऐप को ‘Mother of all apps’ कहा जा रहा है। इस नए सिस्टम को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के दौरान लॉन्च किया जाएगा जिससे भारत की चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता, पहुंच और दक्षता के एक नए युग की शुरुआत होगी।
क्या है ECI NET?
ECI Net को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह एक सिंगल-विंडो डिजिटल इकोसिस्टम के रूप में काम करे। ताकि बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) तक सभी हितधारकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं मिल सके।
यह प्लेटफॉर्म चुनाव के दौरान निगरानी, वोटर मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन और रिपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले मौजूदा सभी डिजिटल टूल्स को एक साथ इंटिग्रेट करता है। इसका उद्देश्य काम करने के तरीके को सरल बनाना, समन्वय को मजबूत करना और अधिकारियों व मतदाताओं दोनों को रियल-टाइम में जानकारी तक एक्सेस देना है।
ECI NET के मुख्य फीचर्स
यूनिफाइड प्लेटफॉर्म: 40 से ज्यादा मौजूदा चुनाव आयोग ऐप्स को एक ही सीमलेस इंटरफेस में मर्ज करता है।
रियल-टाइम मॉनिटरिंग: मतदाता पंजीकरण (voter registration), मतदान की व्यवस्थाओं और मतगणना की स्थिति पर निगरानी की सुविधा देता है।
नागरिक सेवाएं: 1950 वोटर हेल्पलाइन से इंटिग्रेट होकर नागरिकों को अपने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) से सीधे जुड़ने की सुविधा देता है।
डेटा सुरक्षा: सभी डिजिटल ऑपरेशंस को एडवांस्ड एन्क्रिप्शन और एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के तहत सुरक्षित रखता है।
पारदर्शिता में बढ़ोतरी: चुनाव प्रक्रिया में इंसानी गलतियों और देरी को कम करके जनता के भरोसे को मजबूत करता है।
कैसे करें कनेक्ट?
ECI ने नई दिल्ली मं आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नए ऐप को प्रदर्शित किया। यह सिस्टम 90,712 बूथ लेवल अधिकारी (BLOs), 243 निर्वाचन पंजीयन अधिकारी (EROs) और 38 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEOs) को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म के तहत लाता है।
अब नागरिक 1950 (वोटर हेल्पलाइन) पर कॉल करके अपने स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों से जुड़ सकते हैं। कॉल करने के लिए नीचे बताए गए फॉर्मेट का इस्तेमाल करें:
+91 [STD कोड] और फिर 1950- उदाहरण के लिए, पटना के लिए +91-612-1950।
इसके अलावा, मतदाता ECI Net ऐप के माध्यम से अपने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के साथ कॉल बुक कर पाएंगे जिससे उनके सवालों को तेजी से हल करना संभव होगा।
बिहार के साथ शुरुआत
इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए बिहार को पायलट राज्य के रूप में चुना गया है। बिहार चुनावों के दौरान इस ऐप की लॉन्चिंग का मतलब है कि देशभर में रोलआउट से पहले इसका टेस्ट हो जाएगा। जिसके बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इस प्लेटफॉर्म को बाद में सभी राज्यों में अपनाया जाएगा ताकि चुनावी प्रक्रियाओं का मानकीकरण किया जा सके।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह पहल उनकी टेक्नोलॉजी बेस्ड पारदर्शी और कुशल चुनावी इकोसिस्टम बनाने के विजन के अनुसार है।
पूरी तरह से ऑपरेशनल होने के बाद ECI Net भारत की चुनाव प्रबंधन संरचना की रीढ़ के तौर पर काम करेगा। यह हर चुनाव अधिकारी को डिजिटल रूप से जोड़कर जवाबदेही बढ़ाएगा और सुनिश्चित करेगा कि हर वोट समय पर, सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से गिना जाए।