Ayodhya Ram Temple’s pran pratishtha: अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। और इस बीच स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं और वह इस मौके का लगत फायदा उठाकर, आम लोगों की मेहनत की कमाई लूटने की कोशिश में हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के फर्जी वीआईपी (Fake VIP Invites) इनवाइट का लालच देकर ये ऑनलाइन फ्रॉड नया तरीका खोज लाए हैं।

News18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत सारे व्हाट्सऐप यूजर्स को ‘Ram Janmabhoomi Grihsampark Abhiyan.APK’ नाम की एक APK (Android Application Package) फाइल मिलनी शुरू हो गई है। लोगों को उनके ऐंड्रॉयड फोन में इस फाइल को इंस्टॉल करके राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का VIP एक्सेस मिलने की बात कही जा रही है। इसके अलावा मैसेज में लोगों से यह फाइल ज्यादा से ज्यादा फॉरवर्ड करने को भी कहा जा रहा है।

प्राइवेट फोटो से लेकर कॉन्टैक्ट चोरी तक का खतरा

बता दें कि फिलहाल रिपोर्ट में यह जिक्र नहीं किया गया है कि असल में यह APK फाइल करती क्या है। हालांकि, उम्मीद है कि इसमें स्पाईवेयर हो सकते हैं जो इंस्टॉल होने पर यूजर के स्मार्टफोन को हैक कर डेटा चुरा सकते हैं। रियल-टाइम लोकेशन एक्सेस करने से लेकर फाइनेंशियल फ्रॉड तक, यह सिंगल ऐप आपके स्मार्टफोन का कंट्रोल आपसे लेकर कॉन्टैक्ट, प्राइवेट फोटोज और वीडियो तक चुरा सकता है।

गौर करने वाली बात है कि ना तो राम मंदिर ट्र्स्ट (Ram Madir trust) और ना ही केंद्र व राज्य सरकार ने VIP इनवाइट के लिए किसी तरह का कोई ऐप लॉन्च किया है। बता दें कि व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड फाइल में मिल रहा ऐप फेक है और इससे डेटा चोरी के साथ -साथ पैसों का नुकसान हो सकता है।

ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए इस तरह की APK फाइल्स एक बड़ी समस्या है। हालांकि, आईफोन यूजर्स को इससे फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि Apple iPhones में यूजर्स को साइडलोड ऐप्स डाउनलोड करने की इजाजत नहीं होती।