Ather Vs Chetak Vs iQube : इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। फेम-2 सब्सिडी के तहत केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। वहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग सस्ती मोबिलिटी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ओर मूव कर रहे हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको Ather, Chetak, iQube जैसे बेहतरीन स्कूटर्स की डिटेल्स शेयर कर रहे हैं। जिससे आप अपनी पसंद के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पसंद कर सकते हैं।
Ather Vs Chetak Vs iQube की रेंज
Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9 kwh की लीथियम ऑयन बैटरी पैक दिया है। ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 116 किमी की रेंज देता है और इसे फुल चार्ज होने में 3.35 घंटे का समय लगता है।
TVS iQube की रेंज 75Km है, TVS iQube 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.2 सेकेंड में पकड़ लेता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटे की है। चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।
Bajaj Chetak को सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं Bajaj Chetak ईको मोड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से भागता है। चार्ज होने में 5 घंटे का वक्त लगता है।
Ather Vs Chetak Vs iQube के फीचर्स
Ather 450X स्कूटर की स्पीड को लेकर कंपनी का एक और दावा है कि ये बैटरी 3.3 सेकेंड के समय में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। इसमें 7 इंच का फुल डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो 1.3 गीगाहर्ट्ज क्षमता वाले स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के जरिए ऑपरेट होता है जिसको कंपनी ने एंड्रॉयड ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर तैयार किया है।
इन स्कूटर में कई सारे फीचर मिलते हैं। दोनों ही स्कूटर में Geo-Fencing और Geo Tagging जैसे फीचर मिलते हैं। iQube में हेडलैम्प फ्रंट ऐपर्न में लगा है और इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट दी गई है।
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक रेट्रो स्टाइलिंग के साथ आता है। इसमें राउंड हेडलैम्प और LED डेटाइम रनिंग लाइट मिलती है, जो क्रोम बेजल के साथ आते हैं।
Ather Vs Chetak Vs iQube टायर और ब्रेक
Ather 450X स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।
TVS iQube में 90/90-12 का फ्रंट और 90/90-12 का रियर टायर मिलता है। इसमें भी ट्यूबलेस टायर और एलॉय वील जैसे फीचर मिलते हैं।
बजाज चेतक में 90/90-12 का फ्रंट और 90/100-12 का रियर ट्यूबलेस टायर मिलता है। इसमें एलॉय वील मिलते हैं।
Ather Vs Chetak Vs iQube की कीमत
Ather 450X की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.38 लाख रुपये हो जाती है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली FAME ।। सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाती है।
TVS iQube स्कूटर सिंगल वेरिएंट में आता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये है।
Bajaj Chetak दो वेरिएंट में आता है। इसके अर्बन की कीमत 1 लाख रुपये और प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये है।
जनवरी 2022 में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल की बात करें तो Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की 2,825 यूनिट बेची गई है। दूसरे नंबर पर TVS iQube रहा जिसकी 1,529 यूनिट सेल की गई हैं। वहीं तीसरे नंबर पर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा जिसकी 1,268 यूनिट सेल की गई हैं।