Amazon prime Day 2021: ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर प्राइम डे सेल चल रही है, जो 27 जुलाई तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर प्राइम डे सेल के बैनर में बताया गया है कि लेटेस्ट और बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट, जो लगभग आधी कीमत से थोड़ा कम है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक भी 10 प्रतिशत तक इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा।
OnePlus Nord CE
OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन को भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। सेल के दौरान इस फोन 21249 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 90Hz फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही यह फोन स्नैपड्रैगन 750जी 5जी चिपसेट पर काम करता है। इसकी पुरानी कीमत 24999 रुपये है।
Redmi 9A
रेडमी के इस फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस स्क्रीन दियागया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है और बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। अमेजन सेल के दौरान इसे 6129 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि रेडमी 9ए की कीमत 6799 रुपये है।
Samsung Galaxy M51
सैमसंग का यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है,। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसे 18249 रुपये तक में खरीदा जा सकता हैं।
Redmi Note 10 Pro Max
रेडमी ने इस साल मार्च में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और इसमें 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 19999 रुपये है। इसमें 5020 mAH की बैटरी दी गई है, जो 33वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। हालांकि यह एक 4जी फोन है। इस फोन को 17249 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। ये सभी कीमतें अमेजन पर सेल के दौरान डिस्काउंट की जानकारी वाले पेज से ली गई हैं।