Airtel Recharge, Free JioHotstar Subscription: भारती एयरटेल ने भारत में प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। अभी चल रहे Indian Premier League (IPL) 2025 सीजन के दौरान लॉन्च किए गए इस रिचार्ज में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त ऑफर किया जा रहा है। बता दें कि जियोहॉटस्टार एक नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जिसे JioCinema और Disney+Hotstar को मर्ज करके पेश किया गया है। इस नए रिचार्ज प्लान में 50GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के साथ एयरटेल ग्राहकों अपने मोबाइल और टीवी पर Live IPL 2025 मैच के अलावा दूसरी फिल्मे, शोज, एनमेशन और डॉक्युमेंटरी भी देख सकते हैं।
451 रुपये वाला एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज: Airtel Rs. 451 Prepaid Recharge
एयरटेल का कहना है कि 451 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज में 50GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन है। लेकिन धअयान रहे कि यह सिर्फ वाउचर की वैलिडिटी है ना कि सर्विस वैलिडिटी। फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP) के तहत ग्राहक प्लान में मिलने वाले डेटा के खत्म होने तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैंष इसके बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
प्लान में मिलने वाले 50GB डेटा के अलावा, एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को 90 दिनों के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन पूरी तरह फ्री मिलता है। हालांकि, प्लान में कोई वॉइस या SMS बेनिफिट नहीं मिलते। बता दें कि यह कोई स्टैंडअलोन रिचार्ज प्लान नहीं है, इसका मतलब है कि आपके फोन में एक्टिव बेस प्लान का होना जरूरी है।
JioHotstar Subscription Plans
गौर करने वाली बात है कि जियोहॉटस्टार के एड-सपोर्टेड प्लान की कीमत 149 रुपये है जिसकी वैलिडिटी 149 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स मोबाइल पर 720p रेजॉलूशन पर कॉन्टेन्ट देख सकते हैं।
JioHotstar Premium प्लान की कीमत 299 रुपये है। जबकि एक साल की वैलिडिटी वाले जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान का दाम 1499 रुपये है।
आपको बता दें कि एयरटेल के अलावा रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास भी जियोहॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन वाले रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। जियो के 100 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में एड-सपोर्टेड जियोहॉटस्टार कॉन्टेन्ट की सुविधा मिलती है और इसकी वैलिडिटी 90 दिन है।