सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस दौर में यह पता लगाना बहुत मुश्किल हो गया है कि कौन सा वीडियो फेक है और कौन सा ओरिजिनल। अब एक वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है। यह वीडियो दिखने में बिल्कुल कैमरे से रिकॉर्ड किया हुआ लग रहा है। लेकिन माजरा असल में कुछ और ही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो असल में कैमरे से रिकॉर्ड नहीं किया गया है। यह वीडियो दिखने में बिल्कुल ऐसा लगता है जैसे किसी पुराने मोबाइल या सस्ते कैमकॉर्डर से फिल्माया गया हो, लेकिन असल में ऐसा नहीं है। यह वीडियो AI द्वारा जनरेटेड है!

A16Z में पार्टनर और AI एक्सपर्ट @venturetwins ने X अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है। और लिखा कि यह एक रियल होम वीडियो नहीं है। हम ऐसे AI वीडियो जेनरेट कर सके हैं जो देखने में किसी पुराने कैमकॉर्डर या पुराने फोन से रिकॉर्ड किए लगते हैं।

यह वीडियो देखकर साफ समझा जा सकता है कि अब AI से न सिर्फ सिनेमैटिक क्वालिटी वाले वीडियो बनाए जा सकते हैं, बल्कि जानबूझकर “लो-क्वालिटी” या रेट्रो स्टाइल में भी वीडियो तैयार किए जा सकते हैं। यानी अब “खराब कैमरे” वाला फील भी आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वीडियो क्रिएट कर ले सकते हैं।