108MP Camera phone: भारतीय मोबाइल बाजार में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग फीचर्स के साथ आते हैं और बहुत से फीचर्स कई यूजर्स को आकर्षित करते हैं। आज हम आपको उन्हीं में से एक फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाले स्मार्टफोन बहुत ज्यादा लोगों को आकर्षित करते हैं, क्योंकि यह सबसे ज्यादा मेगापिक्सल लेंस के साथ आने वाले फोन हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। ये सभी फोन इसी साल लॉन्च हुए हैं और इनकी कीमत भी काफी कम है।

MOTOROLA G60 price specification

MOTOROLA G60 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था और इसमें 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें यूजर्स को 6.78 इंट का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुलएचडी प्लस है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। साथ ही इस फोन में स्ट्रांग बैटरी 6000mAh की है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट, 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें एसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है। इस फोन की कीमत 17999 रुपये है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से एसबीआई क्रेडिट कार्ड की मदद से 1617 रुपये की मासिक किस्त में खरीदा जा सकता है, जो 12 महीने तक चलेगी।

Realme 8 Pro price specification

रियलमी ने इस साल अपनी रियलमी 8 सीरीज से पर्दा उठाया था, जिसमें Realme 8 Pro को लॉन्च किया था। मोटोरोला की तरह ही इसकी कीमत और उसी की तरह इसका कंफिग्रेशन भी दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज व 6 जीबी रैम मिलती है और इसकी कीमत 17999 रुपये है। इसमें 6.4 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर और 4500mAh की बैटरी दी गई है।

REDMI Note 10 Pro Max price specification

REDMI Note 10 Pro Max को भी इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। रियलमी और मोटोरोला की तरह ये भी 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आती है। इस फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो सुपर एमोलेड है। साथ ही यह फोन स्नैपड्रैगन 732 जी प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। साथ ही 512 जीबी का एसडी कार्ड मिलेगा।