Aadhaar card update December 2025: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नए आधार ऐप के लिए एक नए फीचर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स सीधे ऐप से ही अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर पाएंगे। इस फीचर की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है और अब ऐसा लगता है कि आधार कार्ड धारकों को जल्द यह सुविधा मिल जाएगी। इस फीचर की सबसे खास बात है कि आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को अपडेट करवाने के लिए एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी।

आधार रेगुलेटरी बॉडी UIDAI ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ऐलान किया कि सुरक्षित डिजिटल वेरिफिकेशन के जरिए जल्द ही घर से मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकेगा। आने वाला फीचर यूजर की पहचान की पुष्टि करने के लिए आधार ऐप के जरिए OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करेगा।

दिसंबर 2025 में पैसे से जुड़े बड़े बदलाव: आधार-PAN लिंकिंग, पेंशन नियम और ITR डेडलाइन से जुड़ी हर अपडेट

UIDAI ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) पोस्ट में लिखा, “जल्द आ रहा है! अब आप अपने घर से ही OTP और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।”

मौजूदा सिस्टम में जिन व्यक्तियों को अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर अपडेट करने होते हैं, उन्हें वेरिफिकेशन प्रोसेस की संवेदनशीलता के कारण आधार सेवा केंद्रों (Aadhaar Seva Kendras) जाना पड़ता है। यह प्रक्रिया समय लेने वाली और वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए असुविधाजनक होती है।

नए फीचर के साथ, UIDAI का उद्देश्य इन चुनौतियों को कम करना है और पूरी प्रक्रिया को यूजर के स्मार्टफोन पर ट्रांसफर करके महत्वपूर्ण आइडेंटिटी अपडेट को और अधिक सुलभ बनाना है।

कैसे काम करेगा यह फीचर?

UIDAI के अनुसार, सिस्टम यूजर्स को उनके मौजूदा या नए मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के जरिए ऑथेंटिकेट करेगा, जिसके बाद आधार ऐप के इन-बिल्ट वेरिफाइड टूल्स का इस्तेमाल करके फेस ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। यह टू-स्टेप प्रक्रिया हाई सिक्यॉरिटी लेवल बनाए रखने के साथ-साथ एक आसान और यूज़र-फ्रेंडली अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है।

UIDAI का बड़ा अपडेट, नए आधार ऐप में आया एक धांसू फीचर, घर बैठे अपडेट हो जाएगा मोबाइल नंबर

UIDAI ने यह भी जोर दिया कि इस अपडेट के बाद अब किसी भी फिजिकल दस्तावेज़ या आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। अपने X पोस्ट में UIDAI ने लिखा: “अब आधार केंद्र में कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं।”

नए आधार ऐप को कैसे करें डाउनलोड

-सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store पर जाएं और ऑफिशियल ‘Aadhaar’ ऐप सर्च करें, इसके बाद अपने स्मार्टफोन में इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
-इसके बाज ऐप खोलें और अपनी पसंद की भाषा यानी लैंग्वेज चुनें। फिर 12 अंकों वाला आधार नंबर एंटर करें।
-फिर अपने आधार-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें
-अब आपको पहचान की पुष्टि करने और गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए अनिवार्य फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करना होगा।
-इसके बाद आप 6 अंकों वाला सिक्यॉरिटी PIN क्रिएट कर सकते हैं और अपनी प्रोफाइल को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।