यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI), आधार अपडेट करने की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने के लिए तैयार है। एक नवंबर 2025 से आधार कार्डधारक अपना नाम, एड्रेस, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे। इस डिजिटल सिस्टम के आने से आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसके अलावा, मुश्किलभरा फिजिकल पेपरवर्क भी कम हो जाएगा।
1 नवंबर 2025 से लागू होने वाले कुछ नए नियमों का ऐलान UIDAI ने कर दिया है। इन नए नियमों के साथ यूआईडीएआई का इरादा आधार अपडेट सिस्टम को तेज, आसान और यूजरफ्रेंडली बनाने का है। हम आपको बता रहे हैं इन नए नियमों के बारे में विस्तार से…
नियम 1: एक नवंबर से आधार अपडेट हुआ आसान
आधार धारक अब अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और कॉन्टैक्ट नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इस अपडेट प्रक्रिया में अब डेटा पहले से लिंक्ड सरकारी रिकॉर्ड्स जैस PAN या पासपोर्ट से वेरिफाई किया जाता है। और अब फिजिकल सेंटर जाकर डॉक्युमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होती। हालांकि, बायोमीट्रिक अपडेट्स जैसे फिंगरप्रिंट्स, आइरिश स्कैन या फोटोग्राफ वेरिफिकेशन के लिए ऑथराइज्ड आधार सेवा केंद्र सेंटर जाने की जरूरत होगी।
अब कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी प्राइवेट व्हाट्सऐप चैट, Passkey और Fingerprint से बैकअप लॉक
नियम 2: आधार अपडेट के लिए नई फीस
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार अपडेट के लिए नया फ्री स्ट्रक्चर पेश किया है। अब डेमोग्राफिक डिटेल्स के लिए 75 रुपये जबकि बायोमीट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये देने होंगे। ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेट की बात करें तो 14 जून 2026 तक यह सुविधा फ्री रहेगी। इसके बाद 125 रुपये चार्ज लिया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि 5-7 साल के बच्चों और 15-17 साल तक के लोगों को बायोमीट्रिक अपडेट के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
नियम 3: 1 नवंबर से आधार-पैन लिंक करना अनिवार्य
आधार और पैन इंटिग्रेशन अब अनिवार्य हो गया है। 31 दिसंबर 2025 तक अगर दोनों दस्तावेजों को लिंक नहीं किया तो 1 जनवरी, 2026 से पैन डीएक्टिवेट हो जाएगी। हालांकि, नए PAN आवेदकों को रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी। इसके अलावा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से भी आसान e-KYC विकल्प जैसे OTP, वीडियो कॉल या इन-पर्सन आधार कन्फर्मेशन के लिए कहा गया है जिससे आइडेंटिटी वेरिफिकेशन प्रक्रिया ज्यादा तेज, पेपरलेस और पारदर्शी बन सके।
आधार डिटेल्स अपडेट करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस…
-सबसे पहले आधिकारिक आधार पोर्टल पर जाएं।
-अपना आधार नंबर डालकर लॉगइन करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
-फिर ‘Update Aadhaar’ का विकल्प चुनें और उस ऑप्शन को सिलेक्ट करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हों।
-अब जरूरत के मुताबिक, संबंधित दस्तावेज अपलोड करें।
-अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करें और आप ऑनलाइन अपनी प्रोग्रेस ट्रैक कर सकते हैं।
-एक बार वेरिफाई होने के बाद, अपडेट आपकी आधार प्रोफाइल में ऑटोमैटिकली दिखनी शुरू हो जाएंगी।
जरूरी बात
UIDAI ने यह भी घोषणा की है कि ऑनलाइन आधार अपडेट की सुविधा 14 जून 2026 तक मुफ्त रहेगी। इससे लोगों को बिना किसी शुल्क के अपने आधार में सुधार करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। हालांकि, authentication के लिए आपका मोबाइल नंबर पहले से आधार से जुड़ा होना जरूरी है।
