आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज़ों में से एक बन गया है। पैन कार्ड और पासपोर्ट से इसे लिंक करने के सरकारी निर्देशों के बाद इसकी जरूरत लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस आधार जैसे महत्वपूर्ण डेटा की सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा जरूरी हो गई है। साइबर अपराधी लगातार आधार डिटेल्स का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने के नए तरीके खोज रहे हैं।

आज हम आपको बता रहे हैं उन चार टिप्स के बारे में जिनकी मदद से आप अपने आधार डेटा को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते हैं…

Aadhar Pan Card Link Status: PAN आधार से लिंक है या नहीं? सिर्फ 2 मिनट में ऐसे करें ऑनलाइन चेक, जानिए आसान तरीका

ओटीपी ना करें शेयर

फ्रॉड करने वालों की एक आम सबसे आसान ट्रिक है जिसमें वह यूजर से वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मांगलते हैं। आमतौर पर बैंक एग्जिक्युटिव, कस्टमर सपोर्ट टीम या सरकारी एजेंसी के अधिकारी बनकर कॉल करते हैं। इसलिए आम लोगों के लिए यह जानना जरूरी है कि कोई भी सरकारी या बैंकिंग संस्था फोन कॉल, टेक्स्ट मैसेज या ईमेल के जररिए आपका आधार OTP नहीं मांगती। ओटीपी शेयर करने से इन साइबर अपराधियों को आपके आधार से लिंक सर्विसेज का अनऑथराइज्ड एक्सेस मिल जाता है। इसलिए हमारा सुझाव है कि आपको अपने आधार ओटीपी को अपने ATM PIN की तरह ही सुरक्षित रखना चाहिए।

कभी भी आधार डिटेल्स ऑनलाइन पोस्ट ना करें

सोशल मीडिया या किसी दूसरे इनसिक्यॉर चैनल के जरिए आधार इन्फोर्मेशन पोस्ट करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आपके आधार कार्ड की एक इमेज भी फ्रॉडस्टर्स के लिए एक मौका बन सकता है। इसलिए हमारा सुझाव है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो और रिसीवर पूरी तरह भरोसेमंद ना हो आपको व्हाट्सऐप, ईमेल या किसी अन्य पब्लिक साइट के जरिए आधार डिटेल्स भेजने से बचना चाहिए। अपने आधार से जुड़ी जानकारी पोस्ट करने से पहले हमेशा एक बार सोचें और सावधानी से फैसला लें।

नए Aadhaar ऐप से झटपट करें घर के नौकर, मेड, ड्राइवर और गार्ड की वेरिफिकेशन, फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

आधार बायोमीट्रिक करें लॉक

फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन सहित बायोमेट्रिक जानकारी अत्यंत संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा है। अगर यह कंप्रोमाइज़ हो जाता है तो इससे आपकी पहचान से जुड़ी गंभीर जानकारी चोरी हो सकती है। बायोमेट्रिक्स को लॉक करने से आपकी स्पष्ट अनुमति के बिना ऑथेंटिकेशन के लिए के लिए अनधिकृत इस्तेमाल को रोकता है। आपके पास जरूरत पड़ने पर उन्हें अस्थायी रूप से अनलॉक करने और बाद में दोबारा लॉक करने का ऑप्शन होता है। यह उपाय बायोमेट्रिक डेटा के जरिए गलत संभावना को काफी हद तक कम कर देता है।

मास्क्ड आधार का करें इस्तेमाल

आधार कार्ड लॉकिंग फीचर एक बेहद काम का है। यह आपकी अनुमति के बिना आपके आधार नंबर का किसी भी तरह के ऑथेंटिकेशन में इस्तेमाल होने से रोकती है। जब आधार लॉक रहता है तो कोई भी संस्था आपके आधार को तब तक वेरिफाई नहीं कर सकती जब तक आप उसे अस्थायी रूप से अनलॉक न करें। यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें आधार-बेस्ड सर्विसेज की बहुत कम जरूरत होती है। आधार लॉक को इनेबल करने से अनधिकृत उपयोग के खिलाफ एक अतिरिक्त सुरक्षा कवच मिलता है।

आधार डेटा के गलत इस्तेमाल को रोकना बेहद जरूरी है क्योंकि यह सीधे तौर पर किसी व्यक्ति की पहचान और जरूरी सर्विसेज तक उसकी पहुंच से जुड़ा होता है।