यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार धारकों की प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी बढ़ाने के लिए नया आधार ऐप लॉन्च किया है। इस नए ऐप की मदद से आधारधारक डिजिटली अपनी डिटेल अपडेट करने के साथ ही ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल पा सकते हैं। यह ऐप के जरिए यूजर अपने स्मार्टफोन पर ही आधार कार्ड रख सकते हैं और उन्हें किसी फिजिकल कॉपी (पीवीसी कार्ड या प्रिंटआउट कार्ड) रखने की जरूरत नहीं होगी।
प्राइवेसी कंट्रोल और फैमिली एक्सेस
इस ऐप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है ताकि यूजर्स को सुरक्षित एक्सेस मिल सके। यूजर्स ना केवल अपनी आधार डिटेल्स देख सकते हैं बल्कि उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड परिवार के सदस्यों के आधार डिटेल्स भी देख सकते हैं।
UIDAI के मुताबिक, गोपनीयता बनाए रखने के लिए यूजर्स को यह विकल्प भी मिलेगा कि वे उस समय अनावश्यक जानकारी छिपा सकें। उदाहरण के लिए, अगर किसी स्थिति में केवल आपका नाम और फोटो दिखाना जरूरी है तो आप पता और जन्मतिथि जैसी अन्य जानकारी को हाइड (छिपा) सकते हैं।
ऑफलाइन इस्तेमाल और आसान एक्सेस
यह ऐप Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड की जा सकती है। ऐप की कुछ सुविधाएँ ऑफलाइन मोड में भी उपलब्ध हैं जिससे उन यूजर्स को आसानी होगी जिनके पास लगातार इंटरनेट नहीं रहता।
अब आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं! UIDAI का नया ऐप लॉन्च, इस तरीके से झटपट होगा सेटअप
हालांकि ऐप की शुरुआती सेटिंग के लिए इंटरनेट जरूरी है। लेकिन एक बार आधार डिटेल लोड हो जाने के बाद यूजर इसे ऑफलाइन भी खोलकर जरूरी जानकारी देख सकते हैं। ऐप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी रहेगा।
कैसे डाउनलोड करें नया आधार ऐप
यूजर्स Play Store या App Store से ‘Aadhaar’ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जरूरी परमिशन देने के बाद अपना आधार नंबर दर्ज करना होता है। इसके बाद, ऐप आधार से लिंक मोबाइल नंबर को वेरिफाई करता है और पहचान की पुष्टि के लिए एक फेस ऑथेंटिकेशन स्टेप पूरा करना होता है। आखिर में यूजर को एक सिक्यॉरिटी PIN सेट करना होता है जिसके बाद ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है।
इस लॉन्च के साथ, UIDAI का उद्देश्य आधार के उपयोग को और अधिक सुरक्षित, लचीला और यूज़र-फ्रेंडली बनाना है। ताकि लोगों को फिजिकल कार्ड साथ रखने की जरूरत कम पड़े और वे अपने व्यक्तिगत डेटा पर पूरा नियंत्रण रख सकें।
