मानसून का मौसम अपने साथ नमी, गंदगी और बालों से जुड़ी कई समस्याएं लेकर आता है।
इस मौसम में बाल चिपचिपे, बेजान और उलझे हुए महसूस होते हैं। इसलिए इनकी केयर करना जरूरी होता है।
इसके अलावा डैंड्रफ, फंगल इन्फेक्शन और हेयर फॉल की समस्या भी आम हो जाती है।
ऐसे में सबसे जरूरी सवाल ये उठता है कि मानसून में हफ्ते में कितनी बार बाल धोना सही रहता है?
हर किसी के बालों की बनावट और जरूरत अलग होती है। इसलिए एक ही रूटीन सभी पर लागू नहीं किया जा सकता।
आइए जानते हैं कि अपने हेयर टाइप के अनुसार इस मौसम में बालों को कितनी बार धोना चाहिए और क्यों।
अगर आपके बाल जल्दी ऑइली हो जाते हैं तो बारिश के मौसम में बालों को हफ्ते में 3 से 4 बार धोना चाहिए।
ड्राई हेयर वालों के लिए हफ्ते में दो बार हेयर वॉश करना पर्याप्त है।क्योंकि ज्यादा शैम्पू करने से बाल और स्कैल्प दोनों और ड्राय हो सकते हैं
कर्ली हेयर स्वाभाविक रूप से ड्राय होते हैं, इसलिए 1 या अधिकतम 2 बार ही बाल धोएं। ज्यादा वॉश से कर्ल्स अपना नेचुरल टेक्सचर खो सकते हैं।
नॉर्मल बालों को हफ्ते में 2 से 3 बार धोना सबसे संतुलित रूटीन है।क्योंकि यह स्कैल्प की सफाई और बालों की नमी का संतुलन बनाए रखता है।