Aadhaar card update: देश में आधार कार्ड अब बैंकिंग, मोबाइल कनेक्शन और सरकारी योजनाओं व सेवाओं के लिए जरूरी दस्तावेज बन गया है। इसलिए जरूरी है कि आपका आधार सुरक्षित रहे। साइबरक्रिमिनल्स अब फ्रॉड के लिए आधार डिटेल्स के गलत इस्तेमाल के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। अगर आप भी अपने आधार कार्ड को सिक्यॉर करना चाहते हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं पांच सिंपल टिप्स के बारे में जिनसे आप अपने आधार डेटा को ऑनलाइन सेफ कर सकते हैं।
किसी के साथ OTP ना करें शेयर (Don’t Share OTP)
ओटीपी पूछकर स्कैम को अंजाम देना स्कैमर्स द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एक ट्रिक है। ये ठग आपसे बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर एग्जिक्युटिव्स या सरकारी प्रतिनिधि बनने का बहाना करके बात कर सकते हैं। याद रहे कि कोई भी वास्तविक अथॉरिटी आपसे कभी फोन कॉल, मैसेज या ईमेल पर Aadhaar OTP नहीं पूछती। ध्यान रहे कि अगर आपने OTP शेयर कर दिया तो स्कैमर्स आपकी आधार से लिंक सर्विसेज का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ATM पिन की तरह अपने OTP को हमेशा प्राइवेट रखें।
अब घर बैठे मिनटों में होगा आधार में एड्रेस अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा सेंटर
मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करें (Use masked Aadhar)
बता दें कि आपके आधार का सेफ वर्जन Masked Aadhaar होता है जिसमें केवल आखिरी चार अंक ही दिखते हैं। इससे गलत हाथों में आधार जाने से इसके मिसयूज का खतरा बढ़ जाता है। जब कभी आपके वेरिफिकेशन के लिए आधार सबमिट करने के लिए कहा जाता है तो पूरा आधार नंबर शेयर करने की जगह मास्क्ड आधार का विकल्प चुनें। ऐसा करने से आपकी संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहती है।
अब घर बैठे ऑनलाइन बदलें आधार में मोबाइल नंबर, सेंटर के चक्कर लगाने की झंझट खत्म
लॉक आधार (Lock Aadhaar)
आधार लॉकिंग एक काम का फीचर है जो आपकी अनुमति के बिना आपके आधार नंबर का ऑथेंटिकेशन होने से रोकती है। एक बार आधार लॉक हो जाने पर, जब तक आप इसे अस्थायी रूप से अनलॉक नहीं करते, कोई भी आपके आधार को वेरिफाई नहीं कर सकता। यह फीचर खासतौर पर तब काम आता है जब आप आधार-बेस्ड सेवाओं का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करते हैं।
आधार में बायोमीट्रिक लॉक (Lock biometric in Aadhaar)
आपका बायोमीट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन बेहद संवेदनशील होता है। यदि इसका गलत इस्तेमाल हो जाए तो इससे गंभीर आइडेंटिटी फ्रॉड हो सकता है। अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करके आप यह सुनिश्चित करते हैं कि आपकी सहमति के बिना कोई भी इसका इस्तेमाल ऑथेंटिकेशन के लिए न कर सके। जरूरत पड़ने पर आप इसे अस्थाई रूप से अनलॉक कर सकते हैं और काम के बाद फिर से लॉक कर सकते हैं। यह फैसला बायोमेट्रिक दुरुपयोग के खतरे को काफी हद तक कम कर देता है।
कभी भी अपनी आधार डिटेल्स ऑनलाइन पोस्ट ना करें (Never post your Aadhaar details online)
सोशल मीडिया पर आधार डिटेल्स पोस्ट करना या उन्हें असुरक्षित प्लेटफॉर्म जरिए भेजना बेहद जोखिम भरा होता है। आपके आधार कार्ड की एक फोटो तक का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो और सामने वाला पूरी तरह भरोसेमंद न हो, तब तक व्हाट्सऐप, ईमेल या किसी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर आधार डिटेल्स साझा करने से बचें। किसी भी आधार-संबंधित जानकारी को अपलोड या फॉरवर्ड करने से पहले हमेशा दो बार सोचें।
सतर्क रहना और इन बुनियादी सावधानियों का पालन करना आपके आधार डेटा को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रखने में काफी मदद करता है।
