Flipkart और Amazon समेत कई स्थानीय मार्केट में अच्छे मोबाइल फोन खरीदे जा सकते हैं, लेकिन एक अच्छा फोन खरीदने के लिए यूजर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके लिए वह ढेरों मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन पढ़ता है और कई फोन को तुलना आपस में करता है।

लेकिन आज हम आपको 6000mAh की बैटरी के साथ आने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न सिर्फ अच्छा बैटरी बैकअप देगा, बल्कि कई अच्छे स्पेसिफिकेशन भी लैस होगा। आइये जानते हैं 6000mAh की बैटरी वाले फोन कुछ बजट फोन के बारे में।

gionee max pro price

सबसे पहले बात करते हैं 6000 mAh की बैटरी के साथ आने वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन के बारे में। इस फोन का नाम जियोनी मैक्स प्रो है। इसकी कीमत 6999 रुपये है। इसमें 6.52 इंच का का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, डिसमें 13+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं।

realme narzo 30a price in india

6000mAh की बैटरी के साथ रियलमी का realme narzo 30a स्मार्टफोन भी आता है। इस फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी 85 प्रोसेसर से लैस है। Realme narzo 30A को फ्लिपकार्ट से 7999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

POCO M3 Price 10999

पोको एम3 फोन भी फ्लिपकार्ट पर मौजूद है और इसकी कीमत 11,499 रुपये है। इस फोन में 6000 mAh की बैटरी, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यूजर्स इसमें 256 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में बैक पैनल पर 48+2+2 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया है।

Redmi 9 Power price

REDMI 9 Power को अमेजन से 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 6000 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 6.53 इंच के फुलएचडी प्लस डिस्प्ले के संग आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया है।

SAMSUNG Galaxy F12 Price

Samsung galaxy F12 को फ्लिपकार्ट से 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 4Gb रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर चार कैमरे हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही यह फोन 6000 mAh की बैटरी के साथ आता है।