प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार(8 अक्टूबर 2025) को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के नौवें एडिशन का औपचारिक तौर पर उद्घाटन किया। पीएम ने मोबाइल से लेकर सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स तक सभी क्षेत्रों में ‘मेक इन इंडिया’ को फिर से जोर देकर बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार सुधारों की गति को तेज कर रही है और सबसे बेहतर निवेश के अवसर ऑफर कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में कहा, ‘आज देश में एक जीबी वायरलेस डेटा की कीमत एक कप चाय से भी कम है। यह भारत में निवेश, नवोन्मेष एवं निर्माण का सबसे अच्छा समय है।’
ECI Net: बिहार चुनाव 2025 में आएगा ‘सुपर ऐप’, जानें ‘मदर ऑफ ऑल ऐप’ के फीचर्स और इस्तेमाल का तरीका
8 से 11 अक्टूबर तक इंडिया मोबाइल कांग्रेस
आज यानी 8 अक्टूबर से शुरू हुआ इंडिया मोबाइल कांग्रेस 11 अक्टूबर तक चलेगी। आपको बता दें कि इस इवेंट में टेलिकॉम और नई उभरती हुई टेक्नोलॉजी पर फोकस होगा। IMC एक ऐसा टेक इवेंट है जहां देश की बड़ी टेक कंपनियां हर साल शामिल होती है और खासतौर पर टेलिकॉम पर फोकस रहता है। इस बार यह इवेंट राजधानी दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इस इवेंट का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी COAI मिलकर ऑर्गनाइज कर रहे हैं। इस बार इवेंट की थीम ‘Innovate to transform’ रखा गया है।
पीएम ने आगे कहा कि साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए कानून को मजबूत किया गया है। शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार किया गया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने अपना ‘मेड इन इंडिया’ 4जी प्रौद्योगिकी का ढांचा पेश कर दिया है, इस तरह वह विश्व के उन चुनिंदा पांच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास यह क्षमता है। स्वदेशी 4जी और 5जी न केवल सुचारू संपर्क सुनिश्चित करेंगे, बल्कि तेज एवं भरोसेमंद इंटरनेट भी प्रदान करेंगे। ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत कभी 2जी से जूझ रहा था और अब करीब सभी जिलों में 5जी मोबाइल संपर्क सुविधा है।
‘भारत हर आयाम में बढ़ रहा आगे’
उन्होंने ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकार की मदद से उद्योग, स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थान कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं। स्वेदशी प्रौद्योगिकी का विकास हो, अनुसंधान एवं विकास के जरिये बौद्धिक संपदा सृजित करना हो, वैश्विक मानक में योगदान देना हो…भारत हर आयाम में आगे बढ़ रहा है।’’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इन सबके साथ भारत में आज निवेश, नवोन्मेष एवं विनिर्माण का सबसे अच्छा समय है।’’ उन्होंने कह, ‘‘आज देश में कई कंपनियां बड़े पैमाने पर विनिर्माण कर रही हैं जिससे बड़ी संख्या में रोजगार सृजित हुए हैं।’’ प्रधानमंत्री ने, ‘‘भारत ने अपना ‘मेड इन इंडिया’ 4जी प्रौद्योगिकी का ढांचा पेश किया है। यह देश की बड़ी स्वदेशी उपलब्धि है। इसके साथ भारत विश्व के उन पांच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास यह क्षमता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारत का स्वदेशी 4जी ढांचा निर्यात के लिए भी तैयार है। यानी यह भारत के व्यापार को बढ़ाने का माध्यम भी बनेगा। इससे 2030 तक भारत के 6जी दृष्टिकोण को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ साइबर धोखाधड़ी रोकने के लिए कानून को मजबूत किया गया है, जवाबदेही बढ़ाई गयी है और शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार किया गया है। इससे उद्योग और ग्राहक दोनों को लाभ मिल रहा है।’’