Photograph Movie Review and Rating: जिन लोगों ने `लंचबॉक्स’ (2013) फिल्म देखी होगी उनको इस फिल्म से काफी उम्मीद होगी। उसके निर्देशक रितेश बत्रा फिर से एक नई तरह की फिल्म लेकर आए हैं। इसलिए भी कि इसमें मुख्य भूमिका मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं। वे भी ‘लंचबॉक्स’ में थे। लेकिन इस फिल्म से लोगों को निराशा हो सकती है क्योंकि फिल्म में ठोस कहानी का अभाव है। पूरी फिल्म एक खयाल की तरह है जो कहीं से कहीं चली जाती है। और दरअसल कहीं पहुंचती नहीं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसमें रफी नाम के फोटोग्राफर बने हैं। रफी मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर सक्रिय उन फोटोग्राफरों में हैं जो वहां घूमते लोगों के फोटो खींचते हैं और फटाफट उनके हाथों में थमा देते हैं। एक दिन रफी मिलोनी (सान्या मल्होत्रा) नाम की लड़की का फोटो खींचता है। सान्या अनमनी सी लड़की है। अपने में खोई रहती है। वो चार्टर्ड एकाउंटेंट का कोर्स कर रही है। रफी शादीशुदा नहीं और उसकी एक दादी (फारूख जाफर) है जो उस पर लगातार शादी करने का दवाब बनाए हुए। रफी हाल में खीची मिलोनी का फोटो उसके पास भेज देता है और कहता है इस लड़की के साथ उसका इश्क चल रहा है। दादी मुंबई आती है उसके कहती है लड़की से मिलाओ। अब क्या होगा?
फिल्म में कोई दिशा नहीं है। हालांकि इसे रोमांचक बनाने के लिए एक भूत (विजय राज) भी लाया गया है लेकिन दिक्कत है कि ये भूत भूत जैसा लगता नहीं है। बस रफी के हाथों बीड़ी पीकर चला जाता है। मिलोनी का चरित्र भी विचित्र लगता है। वो हमेशा क्यों गुमसुम और उदास रहती है? घर में भी चुप चुप रहती है। ऐसा क्यों है, ये भी अंत तक पता नहीं चल पाता। हां, जो नवाजुद्दीन के फैन हैं उनको शायद ये राहत मिले कि हालात के मारे एक शख्स की भूमिका में वो प्रभावशाली लगे हैं। लेकिन फिल्म सिर्फ अभिनय नहीं होती। उसमें मुकम्मल मोड़ चाहिए जो इसमें फोटोग्राफ में नहीं है। फिल्म में कैंपा कोला वाला प्रसंग भी अनावश्यक लगता है। कम से कम उसका कोई तारतम्य फिल्म से नहीं जुड़ता।
Photograph Movie Cast: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा
Photograph Movie Director: रितेश बतरा
Photograph Movie stars and Ratings: 1.5
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
