जैकी चैन, सोनू सूद, अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी स्टारर कुंग फू योगा अमेरिका में 27 जनवरी को रिलीज कर दी गई थी। भारत में यह फिल्म 3 फरवरी को दर्शकों के सामने है। स्टेनले टॉन्ग के डायरेक्शन में बनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म में जैकी ने चीनी आर्कियोलॉजिस्ट का रोल किया है। फिल्म में जैकी एक भारतीय प्रोफेसर दिशा पटानी के साथ मिलकर एक टीम बनाते हैं। यह टीम तिब्बत में खोए भारतीय मगध खजाने की तलाश में निकलते हैं।
यह हिंदी-चीनी फिल्म क्रिटिक्स को इंप्रेस करने में कामयाब रही है। उनका कहना है कि लग्जरी कार रेस और जैकी चैन का बॉलीवुड डांस फिल्म की हाईलाइट है। जैकी चैन और सोनू सूद की कुंग फू योगा थ्री फिल्म एग्रीमेंट का हिस्सा है। यह एग्रीमेंट दो साल पहले शी जिनपिंग के भारत दौरे के समय किया गया था।
एक तरफ जहां क्रिटिक्स फिल्म के टेक्निकल एंगल से इसकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं फिल्म देखकर लौटे लोगों का कहना है कि बड़े पर्दे पर ऐसा लग रहा है जैसे कि कलाकार केवल स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। लोग फिल्म के टाइटल में ‘योगा’ शब्द के जुड़ने पर भी सवाल कर रहे हैं। वहीं ज्यादातर दर्शकों ने कार रेस सीन की तारीफ की है। यह दुबई में फिल्माया गया है।
हाल ही में जैकी चैन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए थे। मुंबई में काफी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया। यहां आकर जैकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जैकी ने अपनी इस ट्रिप पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से भी मुलाकात की। इसके अलावा जैकी अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर भी गए थे। इस शो पर उनकी पूरी टीम ने जमकर मस्ती की थी।
यहां देखें कुंग फू योगा का ट्रेलर-



