Virgo Horoscope July 2020 (Kanya Rashifal July 2020): करियर और व्यवसाय: कन्या राशि के करियर के लिए, जुलाई का माह अच्छी सफलता लेकर आ रहा है। इस माह आपके दशम भाव में मौजूद शनि देव, आपकी कार्यक्षेत्र में वृद्धि कराएँगे। जिसके चलते आपको उच्च पद की प्राप्ति भी संभव है। सरकारी क्षेत्र से भी पदोन्नति मिलने की संभावना है, इससे आपकी मान-प्रतिष्ठा में भी उन्नति हो सकेगी। वहीं, व्यापारी जातकों को इस दौरान, अपनी योजनानुसार कार्य करने से सफलता की प्राप्त संभव है।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों में आपको, अच्छे परिणाम मिलेंगे, क्योंकि शनिदेव का आपकी राशि के पंचम भाव में बैठना, आपके लिए शुभ रहेगा। हालांकि इस दौरान शनि प्रेम जीवन में, आपकी समय-समय पर परीक्षा भी लेते दिखाई देंगे, लेकिन आप हर परीक्षा में सफल भी होंगे और रिश्ता मजबूत बना सकेंगे। वहीं, शादीशुदा जातकों को इस दौरान, अपने पूर्व के हर विवाद को हल करने में सफलता मिलेगी। इससे आपका जीवन साथी, आपके प्रति अधिक प्रेम बरसात दिखाई देगा। साथ ही वो दांपत्य जातक, जो अपने परिवार में विस्तार का सपना देख रहे थे, उन्हें भी इस दौरान कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन के लिए, जुलाई का महीना शुभ रहेगा। इस दौरान आपको व्यापार में अच्छी आमदनी होने के योग बनेंगे। हालांकि आपको शुरुआत से ही अपने ख़र्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। विदेशी स्रोतों से भी आपको, जबरदस्त मुनाफ़ा होगा और आप अपने धन को संचय करने में सफल होंगे।
शिक्षा एवं ज्ञानः कन्या राशि के छात्रों के लिए, शनिदेव की कृपा इस माह आपको बेहतर परिणाम देने का कार्य करेगी। हालांकि इस दौरान आप कुछ शॉर्टकट अपनाते भी दिखाई देंगे, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि, हर प्रकार के शॉर्टकट से दूर रहें। वहीं विदेश जाने के इच्छुक छात्रों के लिए भी समय शुभ रहेगा, क्योंकि उन्हें अपने प्रयासों से विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को, अभी और अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी।
स्वास्थ्य जीवन: सेहत के लिहाज से ये महीना, थोड़ा चिंताजनक रहेगा। क्योंकि आपके राशि स्वामी का राहु और सूर्य के साथ पीड़ित होना, उसके साथ ही मंगल की उस पर दृष्टि का होना, आपके स्वास्थ्य जीवन को प्रभावित करेगा। इसके परिणामस्वरूप, आपको किसी प्रकार की चोट अथवा दुर्घटना होने की आशंका रहेगी। ऐसे में वाहन चलाने वाले जातकों को, विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
उपयोगी उपायः नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करें। साथ ही दुर्गा चालीसा का पाठ करते हुए, हर शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को भोजन कराए।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
अन्य राशियों का जुलाई माह का राशिफल यहां देखें:
मेष जुलाई राशिफल 2020
वृषभ जुलाई राशिफल 2020
मिथुन जुलाई राशिफल 2020
कर्क जुलाई राशिफल 2020
सिंह जुलाई राशिफल 2020
तुला जुलाई राशिफल 2020
वृश्चिक जुलाई राशिफल 2020
धनु जुलाई राशिफल 2020
मकर जुलाई राशिफल 2020
कुंभ जुलाई राशिफल 2020
मीन जुलाई राशिफल 2020

