House That Maa Laxmi Never Leaves: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की देवी माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि जिन लोगों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है, उनके जीवन में कभी भी धन और सुख-सुविधाओं की कमी नहीं होती है। साथ ही, ऐसे लोगों का जीवन हमेशा खुशहाल रहता है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी उसी घर में प्रवेश करती हैं, जहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। क्योंकि देवी लक्ष्मी को स्वच्छ वातावरण अत्यंत प्रिय है। वहीं, वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ घरों पर मां लक्ष्मी का वास हमेशा रहता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन घरों पर मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है।
ऐसे घर पर हमेशा रहता है मां लक्ष्मी का वास
जहां पर साफ-सफाई हो
शास्त्रों के अनुसार, माता लक्ष्मी का वास हमेशा उसी जगह पर होता है जहां साफ-सफाई रहती है। कहा जाता है कि जिन घरों में साफ-सफाई, सुव्यवस्था और सुंदर सजावट रहती है, वहां धन-धान्य की को कमी नहीं रहती है। क्योंकि देवी लक्ष्मी वहां निवास करती हैं। इसलिए घर की साफ-सफाई को कभी भी नजरअंदाज न करें।
झाड़ू का रखें खास ध्यान
शास्त्रों में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जिन घरों में झाड़ू का विशेष ध्यान रखा जाता है, वहां धन और समृद्धि बनी रहती है। इसलिए घर पर झाड़ू हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर रखना चाहिए और इसे कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।
उत्तर दिशा को रखें साफ
वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को बेहद शुभ माना गया है। इसे धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी की दिशा कहा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि अगर इस दिशा में हमेशा साफ-सफाई और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे तो इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
भगवान विष्णु , माता लक्ष्मी और शंख की पूजा होती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन घरों में नियमित रूप से भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और शंख की विधिवत पूजा होती है, वहां सदैव मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।