ज्योतिष शास्त्र में पन्ना बुध ग्रह का प्रतिनिधि रत्न माना जाता है। इसे संस्कृत में मर्कत, हिंदी में पन्ना, मराठी में पांचू, बांग्ला में पाना और अंग्रेजी में एमराल्ड कहते हैं। पन्ना अति प्राचीन बहुप्रचलित और मूल्यवान हरे रंग का रत्न होता है। कहा जाता है यदि व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत हो तो व्यक्ति बातचीत में निपुण और व्यापार में दक्ष होता है।

वहीं अगर पन्ना को बिना ज्योतिषी सलाह के धारण कर लिया जाए तो वह आपकी बुद्धि और मन को परेशान कर सकता है। आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे किन लोगों को पन्ना धारण नहीं करना चाहिए और पन्ना धारण करने से क्या हानियां हो सकती हैं।

ये लोग धारण न करें पन्ना-

  • किसी जातक की कुंडली में बुध अगर 6, 8 और 12वें का स्वामी हो तो पन्ना पहिनने से अचानक नुकसान हो सकता है।
  • यदि बुध की महादशा चल रही है और बुध 8वें या 12वें भाव में बैठा हो तो भी पन्ना धारण नहीं करना चाहिए।
  • किसी जातक की कुंडली में अगर बुध नीच का बैठा हो तो भी पन्ना धारण नहीं करना चाहिए।
  • मेष कर्क वृश्चिक लग्न में भी पन्ना भूलकर भी धारण न करें।
  • पन्ना के साथ कभी पुखराज मूंगा और मोती धारण न करें। (यह भी पढ़ें)- Astrology: धन और शोहरत दिलाता है यह योग, देखें कहीं आपकी कुंडली में तो नहीं यह संयोग

पन्ना धारण करने से ये हो सकती हैं हानियां-

  • बिना ज्योतिषी परामर्श लिए पन्ना धारण करने से त्वचा के रोग हो सकते हैं।
  • उचित धातु नक्षत्र दिन और ग्रहों की स्थिति देखे बगैर पन्ना धारण किया है तो वह भी नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है।
  • ज्योतिष में बुध को व्यापार का दाता कहा जाता है तो जो व्यापारी शौक में पन्ना धारण कर लेते हैं उनको व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • बुध को ज्योतिष में वाणी कारक माना जाता है। इसलिए कोई व्यक्ति बिना ज्योतिषी की सलाह के पन्ना धारण कर लेता है, तो उसको वाणी संबंधित रोग का सामना करना पड़ सकता है। (यह भी पढ़ें)- हस्तरेखा शास्त्र: अगर हाथ में हैं ये शुभ निशान, तो शादी बाद चमक सकती है आपकी किस्मत