Teachers Day 2025: हर साल 5 सितंबर को पूरे देश में धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, सर्वपल्ली राधाकृष्णन की राशि सिंह और लग्न धनु था। ज्योतिषियों की मानें तो उनकी कुंडली में ग्रहों की विशेष स्थिति ने ही उन्हें एक महान शिक्षक बनने में सहायता प्रदान की। इसी प्रकार, ज्योतिष शास्त्र में कुछ राशियां ऐसी मानी जाती हैं, जिनके जातकों में स्वभाविक रूप से ज्ञान बांटने और शिक्षा देने का गुण होता है। ऐसे लोग न केवल विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं बल्कि समाज में भी आदर्श शिक्षक की भूमिका निभाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वे कौन-सी राशियां हैं जो बेहतरीन शिक्षक मानी जाती हैं।
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि वाले जातक अपनी बातों और ज्ञान से सबको प्रभावित कर लेते हैं। इनकी कुंडली में बुध का प्रभाव होने के कारण इनकी बुद्धिमत्ता क्षमता अच्छी होती है। यही कारण है कि विद्यार्थी इस राशि के जातक के मार्गदर्शन से संतुष्ट रहते हैं, क्योंकि इनके पास हर प्रश्न का उचित उत्तर और समाधान मौजूद होता है। ऐसे में इन्हें एक आदर्श शिक्षक के रूप में देखा जाता है।
सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातक स्वभाव से नेतृत्व करने और मार्गदर्शन देने में कमाल के होते हैं। यही गुण इन्हें एक सफल और आदर्श शिक्षक भी बनाता है। यदि इस राशि के लोग शिक्षण क्षेत्र में कदम रखते हैं, तो वे न केवल अपने विद्यार्थियों के लिए बल्कि स्वयं के लिए भी निरंतर सीखते और बदलते रहते हैं। इनका सख्त अनुशासन और आत्मविश्वास विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
तुला राशि
हर कार्य को शांति और विचारपूर्वक करने वाले तुला राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में भी श्रेष्ठ माने जाते हैं। अपने सहज और मिलनसार स्वभाव की वजह से ये विद्यार्थियों से जल्दी जुड़ जाते हैं और उनकी कठिनाइयों को आसान बना देते हैं। यही कारण है कि तुला राशि के लोग आदर्श शिक्षक साबित होते हैं।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।