Taurus Varshik Horoscope Prediction in Hindi, Vrishabh Rashi Varshik Rashifal: वैदिक ज्योतिथ के अनुसार वृष राशि (Vrishabha Rashi Horoscope 2026) के स्वामी शुक्र देव होते हैं। शुक्र देव को ज्योतिष में भौतिक सुख, धन, वैभव, वैभव, कामुकता, भौतिक सुख और ऐश्वर्य के दाता माने जाते हैं। आपको बता दें अगर आपकी 2026 की शुरुआत की गोचर कुंडली की बात करें तो चंद्रमा आपकी राशि वृष में ही उच्च के होकर स्थित रहेंगे। साथ ही गुरु ग्रह वक्री अवस्था में स्थित होकर दूसरे भाव में स्थित हैं। साथ ही 2 जून को गुरु तीसरे भाव में उच्च के गोचर करेंगे। वहीं चतुर्थ भाव में केतु स्थित हैं। अष्टम भाव में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र का संयोग बन रहा है। वहीं दशम भाव में राहु तो वहीं 11वें भाव में शनि देव रहेंगे। यह साल शानदार रहेगा। कोई कई उपलब्धि मिलेगी। बस सेहत का ध्यान रखें। आइए जानते हैं वृष राशि (Vrishabha Rashifal 2026) वालों को 2026 करियर, कारोबार और पारिवारिक जाीवन के लिए कैसा रहेगा…
वृष राशि वालों का काम- कारोबार (Business Of Taurus Zodiac In 2026)
इस साल आपकी गोचर कुंडली में गुरु की स्थित अच्छी रहेगी। वहीं शनि की स्थिति भी शानदार है। क्योंकि वह भाग्येश और कर्मेश हैं और आय स्थान में विराजमान हैं। इसलिए साल 2026 में आपको अच्छा लाभ होगा। काम- कारोबार का विस्तार होगा। वहीं फरवरी, मार्च, अप्रैल और जुलाई का महीना अच्छा रहेगा। वहीं इसके बाद 16 नवंबर से 16 दिसंबर का समय अच्छा रहेगा। कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। साथ ही निवेश कर सकते हैं।
वृष राशि वालों की आर्थिक स्थिति (Finance Of Taurus Zodiac In 2026)
वृष राशि वालों की गोचर कुंडली में गुरु धन भाव में तो वहीं शनि देव आय स्थान में विराजमान हैं। इसलिए इस समय आपको अच्छा धनलाभ होगा। साथ ही धन की सेविंग करेंगे। वहीं सेहत के ऊपर थोड़ा धन खर्च हो सकता है। साथ ही आपकी आय़ में भी वृद्धि रहेगी। वहीं फरवरी, मार्च, जून, जुलाई और नवंबर के अंत में आप कोई संपत्ति ले सकते हैं। लेकिन केतु चतुर्थ भाव में होने से मानसिक तनाव हो सकता है। लेकिन इससे आपको बचना चाहिए।
वृष राशि वालों का करियर और शिक्षा (Career Of Taurus Zodiac In 2026)
छात्रों के लिए यह साल सुखद साबित होगा। मेहनत का फल मिलेगा। प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी। वहीं विदेश में जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा होगा। नई नौकरी मिलेगी।
वृष राशि वालों का स्वास्थ्य 2026 (Health Of Taurus Zodiac In 2026)
वृष राशि वालों की सेहत बात करें तो आप लोगों को जनवरी के महीने में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना है। वहीं उससे बाद 11 मई से लेकर जून तक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। साथ ही 18 सितंबर से 12 नवंबर तक अपनी और पार्टनर की सेहत का ख्याल ऱखें। क्योंकि इस समय मंगल ग्रह नीच के रहेंगे।
वृष राशि वालों का वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध 2026 (Married Life And Relationship Of Taurus Zodiac In 2026)
इस साल आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। साथ ही अगर आप अविवाहित हैं तो आपके मई के बाद विवाह के योग बनेंगे। वहीं जो दंपत्ति संतान प्राप्ति के इच्छुक हैं, उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है। लेकिन सितंबर और नवंबर तक मंंगल के कारण थोड़ा वैवाहिक जीवन उथल- पुथल भरा रहेगा।
करें ये महा उपाय 2025 (Remedy For Taurus Zodiac 2026)
इस साल वृष राशि के जातकों को बुधवार के दिन भगवान गणेश की आराधना करनी चाहिए। साथ ही पूरी साल हर मंंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें। वहीं हनुमान जी को पीठा पान चढ़ाएं। इससे आपकी सेहत में सुधार होगा। साथ ही आपको सूर्य देव को जल देना चाहिए।
