Surya Transit 2025: मान- सम्मान और प्रतिष्ठा के कारक सूर्य लगभग 1 महीने बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि सूर्य देव 12 घंटे बाद बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में प्रवेश करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि कन्या राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं और ज्योतिष के अनुसार बुध और सूर्य देव में मित्रता का भाव है। ऐसे में सूर्य देव के गोचर से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन लोगों को आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग बन रहे हैं। वहीं संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
सूर्य ग्रह का गोचर वृश्चिक राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से इनकम और लाभ भाव पर भ्रमण करेंगे। इसलिए इस अवधि में आपकी इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इनकम के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का व्यापार करने वाले लोगों को इस समय अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही इस समय आपको संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। अब आपको करियर में कई ऐसी अवसर मिलेंगे जिसका इंतजार आप पिछले काफी समय से कर रहे थे। साथ ही आपको शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से लाभ मिल सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य ग्रह आपकी राशि से कर्म स्थान पर संचरण करेंगे। इसलिए इस अवधि में आपको काम- कारोबार में अच्छी सक्सेस मिल सकती है। साथ ही आपको करियर से जुड़े कुछ जरूरी फैसले लेने पड़ सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। युवाओं की लक्ष्य प्राप्ति की राह आसान होगी और समाज में एक नई पहचान मिलेगी। साथ ही कमाई के नए रास्ते खुलने से नौकरी कर रहे जातकों को धन संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं इस समय व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
सूर्य ग्रह का गोचर कन्या राशि के जातकों को सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से लग्न भाव पर संचऱण करेंगे। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वहीं आप लोकप्रिय होंगे। साथ ही आपको मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। वहीं इस महीने आप कोई संपत्ति खरीद सकते हैं। साथ ही आपकी वाणी में भी अब सुधार देखने को मिलेगा अपनी वाणी की मदद से आप अपने आसपास के लोगों को प्रभावित करेंगे। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं पार्टनरशिप के काम में आपको लाभप्रद सिद्ध हो सकता है।
