Sun Transit (Surya Rashi Parivartan) 2021: ज्योतिष में सूर्य को नाम और प्रसिद्धि का मुख्य कारक ग्रह माना जाता है। अगर कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत स्थिति में विराजमान है तो समाज में व्यक्ति की एक अलग ही पहचान बनती है। सूर्य हर महीने अपनी राशि बदलता है। 15 जून 2021 को सूर्य ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहा है और 16 जुलाई तक यह इसी स्थिति में रहेगा। इसके बाद कर्क में प्रवेश कर जायेगा। जानिए सूर्य के राशि परिवर्तन का किन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा…
मेष: आपके पंचम भाव के स्वामी सूर्य का गोचर तृतीय भाव में होगा। आपकी सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। व्यापार से संबंधित छोटी-मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिससे आपको लााभ मिलने के आसार रहेंगे। इस राशि के जो जातक मीडिया मार्केटिंग या पत्रकारिता आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं उन्हें जबरदस्त लाभ मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आपकी नेतृत्व करने की क्षमता में सुधार आएगा।
वृषभ: सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए भी शुभ रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस गोचर के दौरान घर के नवीनीकरण में आपका पैसा खर्च हो सकता है। ये समय प्रॉपर्टी में निवेश करने के लिए अच्छा रहेगा। आर्थिक लाभ मिलने की पूरी संभावना है। इस राशि के जो जातक नौकरी कर रहे हैं उन्हें उच्च अधिकारियों से सम्मान प्राप्त होगा, जो लोग कारोबार कर रहे हैं वे किसी डील से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।अपनी हेल्थ का ध्यान रखें। यह भी पढ़ें- इस बर्थ डेट वालों के पास धन की नहीं रहती कमी, लेकिन लव लाइफ में सदैव बनी रहती हैं परेशानियां
सिंह: सूर्य आपके लग्न भाव का स्वामी है। आपकी राशि के स्वामी ग्रह का मिथुन राशि में गोचर आपके लिए शानदार साबित होगा। मार्केटिंग, सेल्स, लेखन, ह्यूमन रिसोर्सेज क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस दौरान सफलता प्राप्त होगी। अगर लंबे समय से नौकरी में आपका प्रमोशन नहीं हुआ है तो इस दौरान आपकी इस इच्छा की पूर्ति हो सकती है। आपकी प्रशासनिक क्षमताएं भी बढ़ेंगी। सरकारी क्षेत्र से भी लाभ प्राप्त होन के आसार रहेंगे। यह भी पढ़ें-इस नक्षत्र में जन्मे लोग होते हैं मेहनती, साहसी और भाग्यशाली, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का भी यही है जन्म नक्षत्र
कन्या: इस दौरान आपको अपने करियर में जबरदस्त लाभ प्राप्त होगा। धन कमाने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं हालांकि अवसरों का सही से आकलन करना आपके हाथ में होगा। इस राशि के कारोबारी लोग इस दौरान खूब लाभ कमाएंगे। जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें इस गोचर के दौरान रोजगार प्राप्ति के आसार रहेंगे। पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
कुंभ: कारोबार में प्रगति के आसार रहेंगे। निवेश के लिए समय अच्छा है। इस दौरान आप खुश नजर आएंगे। अपनी रचनात्मकता को उजागर करने के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा। धन में बढ़ोतरी होगी।